बारिश में भी छलका लोगों का उत्साह, राहुल के साथ मिलकर किया कदमताल

-कश्मीर में चल रही है भारत जोड़ो यात्रा

रामबन। भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर के रामबन में जोरदार बारिश के बाद देर से शुरू हुई। इसके बावजूद इसमें बड़ी संख्या में लोग जुटे। कड़ाके की ठंड के बीच पदयात्रा कश्मीर की तरफ बढ़ने लगी लेकिन लगातार मौसम खराब होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट में कहा कि रामबन में खराब मौसम और भूस्खलन के कारण यात्रा को दोपहर बाद रद्द कर दिया गया है। पदयात्रा 27 जनवरी को सुबह 8 बजे फिर शुरू होगी। पदयात्रा स्थगित होने के कुछ देर बाद राहुल गांधी दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

कड़ी सुरक्षा और बारिश के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को उधमपुर के मलाढ़ मोड़ से 10 किमी का सफर तय कर यात्रा रामबन पहुंची थी। बुधवार को रामबन में हो रही तेज बारिश के बाद यात्रा मार्ग में कई जगहों पर पानी भर गया था।

यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कई युवाओं और किशोरों से मुलाकात की। सुरक्षाबलों से भी मिले। हाथ हिलाकर उत्तरी कमान में तैनात जवानों का हौसला बढ़ाया। मंगलवार दोपहर करीब पौने तीन बजे राहुल गांधी का काफिला मलाढ़ मोड़ पहुंचा, और उन्होंने वाहन से उतर कर यात्रा शुरू की।

बारिश के बीच कदमताल

वह बारिश के बीच ही समर्थकों के साथ यात्रा पर निकल पड़े। यात्रा चक मोड़, चोपड़ा शॉप, चिनार, उत्तरी कमान, सप्लाई मोड़, बिरमा, टी मोड़, ओमाड़ा मोड़, कैप्परी, एमएच चौक से होकर शहर के दोमेल चौक पर संपन्न हुई। यहां से वाहन में सवार होकर राहुल रामबन की तरफ रवाना हो गए। यात्रा के दौरान राहुल से कई युवाओं ने मुलाकात की। दोमेल चौक पहुंच यात्रा संपन्न हुई और कंटेनर में बैठ सभी लोग रामबन के लिए रवाना हो गए। उन्होंने चंद्रकोट में पड़ाव डाला है।

27 जनवरी को फिर शुरू होगी यात्रा

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि खराब मौसम और इलाके में भूस्खलन की वजह से रामबन और बनिहाल में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के आगे के चरण को रद्द कर दिया गया है। कल विश्राम का दिन है और यात्रा अब परसों 27 जनवरी को सुबह आठ बजे फिर शुरू होगी।

00000

प्रातिक्रिया दे