0 मीडिया अधिकार से भी वायकॉम-18 से 951 करोड़ कमाएगा बीसीसीआई
—
मुंबई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पहली महिला प्रीमियर लीग की पांच टीमों की बिक्री से 4669.99 करोड़ रुपए हासिल किए जबकि अडाणी स्पोटर्सलाइन ने अहमदाबाद टीम के लिए सबसे अधिक 1289 करोड़ रुपए खर्च किए। इंडियन प्रीमियर लीग टीम मालिकों मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स ने 912.99 करोड़ रुपए, 901 करोड़ रुपए और 810 करोड़ रुपए में सफल बोलियां लगाई। कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स ने लखनऊ टीम 757 करोड़ रुपए में खरीदी। पुरुष आईपीएल की आठ फ्रेंचाइजी 2008 में पहले टूर्नामेंट से पहले 72 करोड़ 35 लाख 90 हजार डॉलर में बिकी थी। डब्लूपीएल की खिलाड़ी नीलामी अगले महीने होगी और पहला टूर्नामेंट मार्च में खेला जाएगा।
–
0 नीलामी से टूटा रिकॉर्ड
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया, ‘क्रिकेट में आज ऐतिहासिक दिन है। पहली महिला प्रीमियर लीग की टीमों की बोली ने पहली पुरुष आईपीएल 2008 के रिकॉर्ड तोड़ दिए। विजेताओं को बधाई, कुल 4669.99 करोड़ रुपए की बोली लगी।’ इससे पहले बीसीसीआई ने लीग के मीडिया अधिकार वायकॉम 18 को 951 करोड़ रुपए में बेचे थे जिससे पांच साल तक प्रति मैच सात करोड़ नौ लाख रुपए मिलने हैं।
–
0 अडाणी समूह ने पहली बार खरीदी टीम
वर्ष 2021 में जब लखनऊ और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगी तो आईपीएल टीम खरीदने में नाकाम रहे अडाणी समूह ने डब्लूपीएल की महिला टीम खरीदकर भारतीय क्रिकेट में आधिकारिक रूप से प्रवेश किया।
—
0 महिला प्रीमियर लीग नाम की पुष्टि
कई लोग पहले ही लीग को महिला आईपीएल कह रहे थे लेकिन बीसीसीआई सचिव ने बुधवार को नाम का खुलासा किया। शाह ने कई ट्वीट करते हुए कहा, ‘बीसीसीआई ने लीग को महिला प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल) नाम दिया है। यात्रा की शुरुआत करते हैं। यह महिला क्रिकेट में एक क्रांति की शुरुआत का प्रतीक है और न केवल हमारी महिला क्रिकेटरों के लिए बल्कि पूरी खेल बिरादरी के लिए एक परिवर्तनकारी यात्रा का मार्ग प्रशस्त करता है। डब्लूपीएल महिला क्रिकेट में जरूरी सुधार लाएगा और एक सर्वव्यापी पारिस्थितिकी तंत्र सुनिश्चित करेगा जो प्रत्येक हितधारक के लिए फायदेमंद होगा।
—
0 दौड़ में थी 7 टीमें
बुधवार को यहां पांच सितारा होटल में बंद दरवाजे के पीछे लगी बोली के लिए बीसीसीआई ने सोमवार को 17 तकनीकी बोलियों को स्वीकृति दी थी। सात आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम खरीदने की दौड़ में थी जिसमें से पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के हाथ नाकामी लगी। मिठाई और स्नैक्स बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी हल्दीराम ने भी सोमवार को बोली सौंपी थी। बीसीसीआई ने टीमों की बिक्री के लिए कोई आधार मूल्य निर्धारित नहीं किया था।
–
0 22 मैच खेले जाएंगे
उद्घाटन सत्र में कुल 22 मैच खेले जाएंगे जिसमें लीग चरण में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। दूसरे और तीसरे स्थान की टीम खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगी। 5 टीमों के टूर्नामेंट में 20 लीग मैच होंगे। हर टीम बाकी टीमों से 2-2 मैच खेलेगी।
0 10 करोड़ की प्राइज मनी
डब्लूपीएल जीतने वाली टीम को 6 करोड़ रुपए, रनर-अप को 3 करोड़ और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 1 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस तरह प्राइज मनी के रूप में कुल 10 करोड़ रुपए बांटे जाएंगे।
0 पर्स में 12 करोड़
अगले महीने होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में हर टीम के पास 12 करोड़ रुपए होंगे और उसे कम से कम 15 खिलाड़ी और अधिकतम 18 खिलाड़ी खरीदने होंगे। एक एसोसिएट खिलाड़ी सहित पांच विदेशी खिलाड़ियों तक को अंतिम एकादश में जगह देने की स्वीकृति होगी।
‘सूर्य’ की तरह चमके ‘कुमार’
वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टी-20 क्रिकेटर
187.43 का स्ट्राइक रेट
1164 रन
68 छक्के
दुबई। भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उनकी शानदार फॉर्म के चलते बुधवार को आईसीसी का ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर’ चुना गया। ‘स्काई’ के नाम से मशहूर सूर्यकुमार ने सैम करेन, पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और जिम्बाब्वे के बल्लेबाजी आल राउंडर सिकंदर रजा को पछाड़ते हुए यह पुरस्कार हासिल किया।
0 सत्र के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर
सूर्यकुमार टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक कैलेंडर वर्ष में 1000 से ज्यादा रन बनाने दूसरे बल्लेबाज भी बने और 32 साल के इस खिलाड़ी ने 187.43 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन जोड़कर साल का अंत सर्वश्रेष्ठ रन बनाने वाले क्रिकेटर के तौर पर किया। इस दौरान उन्होंने 68 छक्के जड़े और इस प्रारूप के इतिहास में एक साल में किसी क्रिकेटर का यह सर्वाधिक छक्के जमाने का रिकॉर्ड रहा। उनका स्ट्राइक रेट फिर 189.68 रहा। सूर्यकुमार टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने इस दौरान कॅरियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक 890 हासिल किए।
0000000

