एनआईए की टीम घटनास्थल पर पहुंची, इलाके को किया सील
- शनिवार को सुबह 16 मिनट के भीतर हुए थे दो धमाके
-सुरक्षा अमलों के हाई अलर्ट के बीच हुआ है अटैक
- जम्मू कश्मीर पुलिस की स्पेशल टीम भी कर रही है जांच
(फोटो : एनआईए)
जम्मू। जम्मू के नरवाल मंडी इलाके में शनिवार सुबह 16 मिनट में 50 मीटर की दूरी पर हुए दो धमाकों से पूरा इलाका दहल गया। एक के बाद एक हुए इन धमाकों में नौ लोग घायल हो गए थे। सुबह 11 बजे के करीब पहला धमाका हुआ था। पुलिस को शक है कि दोनों धमाकों में संदिग्ध आतंकियों की ओर से आईईडी का इस्तेमाल किया गया। पहला धमाका एक पुरानी बोलेरो में हुआ फिर दूसरा धमाका 50 मीटर की दूरी पर ट्रांसपोर्ट नगर जंकयार्ड में खड़े एक अन्य वाहन में। घायलों को जीएमसी जम्मू में भर्ती कराया गया है। इनमें एक के पेट में चोट है जबकि दो के पैर की हड्डियां टूट गई हैं। सभी घायलों की हालत स्थिर है। घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दुकानों कों बंद करा दिया गया है। रविवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने पूरे इलाके में जांच कर कुछ लोगों से पूछताछ भी की। इस मामले में जांच जम्मू कश्मीर पुलिस की स्पेशल टीम भी कर रही है।
हाई एलर्ट के बीच अटैक
जम्मू में संदिग्ध आतंकियों की ओर से ये धमाके ऐसे समय में किए गए हैं जब राहुल गांधी की प्रस्तावित भारत जोड़ो यात्रा व 26 जनवरी के मद्देनजर पूरा सुरक्षा अमला हाई अलर्ट पर है। राहुल की यात्रा 23 जनवरी को जम्मू पहुंचनी है। सभी संदिग्ध स्थानों पर तलाशी ली गई। बताते हैं कि इस दौरान एक मोबाइल के टूटे हुए टुकड़े भी मिले हैं, जिसे कब्जे में ले लिया गया है।पुलिस का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं है कि इसका संबंध घटना से है या नहीं। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। बम निरोधक दस्ते तथा खोजी कुत्ते को भी लगाया गया ताकि सुराग मिल सके।
अतिरिक्त नाके और सुरक्षाबल किए गए तैनात
नरवाल में बम धमाके के बाद जम्मू रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है। स्टेशन पर आने वाले हर वाहन का नंबर और चालक का मोबाइल नंबर दर्ज किया जा रहा है। 26 जनवरी तक ये व्यवस्था जारी रहेगी। अतिरिक्त नाके लगाने के साथ सुरक्षाबलों की भी तैनाती की गई है। नरवाल में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एमए स्टेडियम में होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम स्थल के आपस तीन लेयर सुरक्षा चक्र बनाया है।
एलजी ने की उच्चस्तरीय बैठक
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा इस हादसे के बाद एक्शन में आ गए हैं। सिन्हा ने सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस मीटिंग में सुरक्षाबलों के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी शामिल हो रहे हैं। गौरतलब है कि 24 जनवरी से पहले सुरक्षा एजेंसियां इस बात को लेकर अलर्ट है कि जम्मू-कश्मीर में कभी भी बड़ी वारदात हो सकती है।
000

