—
— यौन शोषण का आरोप, बजरंग, साक्षी, फोगाट समेत करीब 30 पहलवान जुटे
— विनेश फोगाट ने कहा- मुझे जान से मारने की धमकी मिली: विनेश
—
इंट्रो
बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत कई भारतीय महिला और पुरुष पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ सुबह से धरने पर बैठे। दिग्गज पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इधर, महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने आरोप को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ पहलवानों के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।
—
नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर यह विरोध प्रदर्शन बुधवार सुबह शुरू हुआ। शुरुआत में तो यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि विरोध प्रदर्शन किस बात को लेकर है, लेकिन शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय पहलवानों ने खुलकर बातें रखीं। विनेश फोगाट ने एक चौंकाने वाले खुलासे में बुधवार को रोते हुए आरोप लगाया कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह कई वर्षों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं। उन्हें हटाने के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के हस्तक्षेप की मांग की। विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता और ओलंपियन विनेश ने यह भी दावा किया कि लखनऊ में राष्ट्रीय शिविर में कई कोच ने भी महिला पहलवानों का शोषण किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिविर में कुछ महिलाएं हैं जो डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के कहने पर पहलवानों से संपर्क करती हैं। इस 28 साल की पहलवान ने हालांकि स्पष्ट किया कि उन्होंने खुद इस तरह के शोषण का सामना नहीं किया है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के इशारे पर उनके करीबी अधिकारियों से जान से मारने की धमकी मिली थी, क्योंकि उन्होंने तोक्यो ओलंपिक खेलों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उनका ध्यान इन मुद्दों पर आकर्षित करने का हिम्मत दिखायी थी। यहां के जंतर मंतर पर चार घंटे से अधिक समय तक धरने पर बैठने के बाद विनेश ने कहा, मैं कम से कम 10-12 महिला पहलवानों को जानती हूं जिन्होंने मुझे डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष से हुए यौन शोषण के बारे में बताया है। उन्होंने मुझे अपनी कहानियां सुनाईं। मैं अभी उनका नाम नहीं ले सकती लेकिन अगर हम देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मिलें तो मैं नामों का खुलासा जरूर कर सकती हूं।
—
जंतर-मंतर पर जुटे दिग्गज पहलवान
बजरंग, विनेश, रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता सरिता मोर, संगीता फोगाट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा और राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता सुमित मलिक जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे 30 पहलवानों में शामिल हैं। बजरंग पुनिया का सहयोगी स्टाफ भी धरने पर बैठा था जिसमें उनके कोच सुजीत मान और फिजियो आनंद दुबे शामिल हैं।
–
फोगाट ने कहा- पहलवानों और कोचों का यौन उत्पीड़न
विनेश फोगाट ने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष कई महिला पहलवानों और कोचों का यौन उत्पीड़न किया है। मैं आज यह कह रही हूं लेकिन मुझे नहीं पता कल मैं जिंदा रहूंगी या नहीं। यहां मेरे साथ जो महिला पहलवान बैठी हुई हैं, उनमें से भी कुछ इस छेड़छाड़ का शिकार हुई हैं। हम हमारे लिए नहीं लड़ रहे, हम कुश्ती को बचान के लिए लड़ रहे हैं।
—
पूनिया बोले- मनमाने ढंग से चलाया जा रहा महासंघ
विनेश के साथ बैठे तोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने कहा कि महासंघ मनमाने ढंग से चलाया जा रहा है। जब तक डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष को हटाया नहीं जाता तब तक वे किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगे एक अभूतपूर्व कदम में, देश के शीर्ष पहलवान डब्ल्यू अध्यक्ष की ‘तानाशाही’ के विरोध में एकत्रित हुए। उन्होंने कहा, डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष को हटाए जाने तक हम किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगे। यह भारतीय कुश्ती को बचाने की लड़ाई है।
अध्यक्ष बोले-… तो खुद ही लूंगा फांसी
भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने देश के शीर्ष पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के दावों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ हुआ है, तो मैं खुद को फांसी लगा लूंगा। भाजपा सांसद ने कहा, यौन उत्पीड़न की कोई घटना नहीं हुई है। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, क्या कोई सामने आया है जो कह सके कि फेडरेशन ने किसी एथलीट को प्रताड़ित किया? क्या उन्हें पिछले दस सालों से फेडरेशन से कोई समस्या नहीं थी? मुद्दे तब सामने आते हैं जब नए नियम और कानून लाए जाते हैं। उन्होंने कहा, यौन उत्पीड़न एक बड़ा आरोप है। जब मेरा खुद का नाम इसमें घसीटा गया है तो मैं कैसे कार्रवाई कर सकता हूं? मैं जांच के लिए तैयार हूं।
000

