एएसपी दिव्या बोली- ऊपर तक देना पड़ता है पैसा

–घूसखोरी का आरोप, तीन दिन की रिमांड

अजमेर। नशीली दवाओं के मामले में शिकायतकर्ता से दो करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। दिव्या की गिरफ्तारी के बाद कई बड़े अधिकारियों पर भी सवाल उठने लगे। बताया जाता है कि एएसपी दिव्या ने बड़े ही शातिर ढंग से घूस लेने का प्लान बनाया था। अब पता चला है कि एएसपी ने शिकायतकर्ता को पैसे नहीं देने पर उसे जेल भेजने की धमकी दी। पैसे लेने के लिए उसे एस्कोर्ट कर उदयपुर के नेचर हिल रिसोर्ट बुलाया, जहां कमरे में ले जाने से पहले उसके कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई। वहीं पीड़ित को एएसपी ने कहा कि मुझे ऊपर तक पैसे देने पड़ते हैं, आप पैसे दोगे तो ठीक होगा। वरना आपको जेल जाना पड़ेगा। दिव्या के इस बयान के बाद सवाल उठने लगे हैं कि आखिर एक एएसपी स्तर का अधिकारी इतनी बड़ी घूस की मांग कैसे कर सकता है?

दलाल के जरिए मांगे 2 करोड़

शिकायतकर्ता ने एसीबी को दी रिपोर्ट में बताया है कि उसकी हरिद्वार में दवाई बनाने की एक फैक्ट्री है, जहां 23 दिसंबर को एसओजी अजमेर की एएसपी दिव्या मित्तल की तरफ से कुछ दवाइयों को लेकर नोटिस इश्यू किया गया। एनडीपीएस एक्ट में एसओजी कार्यालय अजमेर बुलाया गया। उनसे दो करोड़ रुपए की मांग की गई। शिकायतकर्ता ने कहा कि अजमेर जाने पर मैडम ने उससे कहा कि मेरे यहां कोई दवाई गलत तरीके से नहीं बनाई जाती है जिस पर उन्होंने गिरफ्तारी का डर दिखाया और काफी देर तक धमकाया।


जैकेट-जूते उतरवाकर तलाशी

3 जनवरी 2023 को वापस एएसपी के ऑफिस में उसे बुलाया गया। कुछ देर बाद एक दलाल का कॉल आया जिसने दो करोड़ की डिमांड की। शिकायतकर्ता को उदयपुर में पीछे दो गाड़ी लगा कर एस्कोर्ट कर नेचर हिल रिसोर्ट पर ले जाया गया। उदयपुर में एक कमरे में उसके साथी सुमित ने मेरी जैकेट व जूते उतरवा कर बारीकी से तलाशी ली।

अब जयपुर एसीबी रिमांड के दौरान मित्तल से बर्खास्त कॉन्स्टेबल सहित अन्य बरामदगी को लेकर पूछताछ करेगी।

जयपुर एसीबी दिव्या मित्तल को 3.48 बजे अजमेर एसीबी कोर्ट लेकर पहुंची। कोर्ट में पेशी से पहले एसीबी की की गिरफ्त में दिव्या मित्तल मुस्कराते हुई दिखी। उनके चेहरे पर कोई शिकन नजर नहीं आई। कोर्ट आए अपने भाई से भी बात करती रही।

000

प्रातिक्रिया दे