–
पटना। बिहार में महागठबंधन में फिर रार पड़ती दिखाई दे रही है। यहां नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के नाम को लेकर जदयू और राजद नेता आमने सामने आ गए हैं। बात इतनी बिगड़ गई कि जदयू पार्टी के एमएलसी नीरज कुमार ने नीतीश सरकार में कामों की तुलना लालू राज से कर दी है। उन्होंने तमाम आंकड़े शेयर किए हैं, इनमें बताया गया है कि नीतीश सरकार में कैसे बिहार लालू के शासन की तुलना में बेहतर बना है। बता दें, बिहार में शिक्षा मंत्री और राजद नेता चंद्रशेखर ने हाल ही में रामचरित्र मानस को लेकर विवादित बयान दिया था। इसके बाद अब उनके एक और ट्वीट ने जदयू और राजद को आमने सामने लाकर खड़ा दिया। चंद्रशेखर ने सरकारी स्कूलों के सर्वे की खबर शेयर करते हुए लिखा कि बुनियादी संसाधन, उचित पाठन..शिक्षित बिहार, तेजस्वी बिहार।
नीरज का ट्वीट
नीतीश के करीबी एमएलसी नीरज कुमार को चंद्रशेखर का ये बयान पसंद नहीं आया। उन्होंने आनन फानन में एक के बाद एक कर कई ट्वीट कर डाले। इन ट्वीट में उन्होंने लिखा, बढ़ता बिहार, नीतीश कुमार। इसके साथ उन्होंने कई आंकड़े भी शेयर किए, जिसमें नीतीश कुमार सरकार के 22 साल की तुलना पिछली सरकार से की ग।. नीतीश कुमार से पहले बिहार में लालू यादव मुख्यमंत्री थे। ऐसे में नीरज कुमार ने इन आंकड़ों को शेयर कर राजद पर निशाना साधने की कोशिश की।
00

