रिटायर्ड रेलवे अफसर की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क

सीबीआई की कार्रवाई

नई दिल्ली। सीबीआई ने भुवनेश्वर में रेलवे के एक सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक के परिसर पर छापेमारी के दौरान 17 किलोग्राम सोना और 1.57 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने 1987 बैच के भारतीय रेलवे यातायात सेवा के अधिकारी प्रमोद कुमार जेना के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में तीन जनवरी को मामला दर्ज किया था। जेना पिछले साल नवंबर में सेवानिवृत्त हुए थे। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने भुवनेश्वर में जेना के परिसरों की तलाशी ली। उन्होंने कहा कि तलाशी में 1.57 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, 17 किलोग्राम सोना और आभूषण (8 करोड़ रुपए से 10 करोड़ रुपए मूल्य के बीच), बैंक और डाकघर में जमा 2.5 करोड़ रुपए तथा बड़ी संख्या में संपत्ति के दस्तावेज मिले। जेना के खिलाफ आय से 1.92 करोड़ रुपए अधिक की अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था।

अफसर की पत्नी पर लगाए आरोप

एक अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा, पीके जेना की पत्नी रोसिना जेना एक गृहिणी हैं, जिनकी आय का कोई बड़ा स्रोत नहीं है, लेकिन वह नियमित रूप से आईटीआर दाखिल करती हैं। पीके जेना के पास अपनी तनख्वाह और किराए से होने वाली आमदनी के अलावा आय का कोई अन्य स्रोत नहीं था। जेना की बेटियां भी आईटी रिटर्न दाखिल कर रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि कई लॉकर में अवैध धन रखे होने का पता चला। उन्होंने कहा कि तलाशी अभी जारी है तथा कुछ और लॉकर को खोले जाने की जरूरत है।

0000

प्रातिक्रिया दे