दो दिवसीय बैठक शुरू : भाजपा 2023 में 9 राज्यों के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी

एक भी राज्य का चुनाव नहीं हारना है’, मोदी ने बताया कितने बूथों को अब भी करना है मजबूत
नई दिल्ली। इस साल कई राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव तथा अगले साल लोकसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमजोर बूथों की पहचान कर उस पर मजबूती से काम करने को कहा। पार्टी ने ऐसे 72 हजार बूथाें की पहचान की है जिन्हें मजबूत किया जाएगा। बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद मार्ग के पटेल चौक से रोड शो किया जिसमें भारी भीड़ रही।

इस बैठक में जेपी नड्डा ने आगामी चुनावों पर ध्यान देने की बात कही। नड्डा ने बैठक में इस बात पर भी प्रकाश डाला कि एक विकसित भारत का जो हमारा संकल्प था वो साकार होता दिख रहा है। रक्षा सौदे आज पूरी ईमानदारी के साथ हो रहे हैं। बॉर्डर रोड 3600 किलोमीटर तक बने हैं जबकि कांग्रेस के रक्षा मंत्री ऐसा करना ही नहीं चाहते थे। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक का आयोजन आज 17 जनवरी को भी होगा।

विधानसभा चुनाव की स्ट्रैटजी बनाई जाएगी

दो दिवसीय बैठक में 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव की स्ट्रैटजी बनाई जाएगी। यह बैठक इसलिए भी अहम है, क्योंकि इसके महज हफ्तेभर बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल पूरा हो रहा है। हालांकि, लोकसभा चुनाव में करीब सालभर का ही वक्त बचा है, इसलिए ज्यादा संभावना इस बात की है कि नड्डा को 2024 तक का एक्सटेंशन दिया जा सकता है।

हमें एक भी चुनाव नहीं हारना है : नड्डा

बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी को कमर कसने को कहा कि हमें एक भी चुनाव नहीं हारना है। यह वर्ष 2023 हमारे लिए बहुत जरूरी क्योंकि इस साल 9 राज्यों में चुनाव होने हैं। उनका स्पष्ट संदेश था कि एक भी राज्य का चुनाव भी नहीं हारना है, हमें सभी 9 राज्यों में जीत दर्ज करनी है जैसी गुजरात में की।

हम 1 लाख से ज्यादा बूथों तक पहुंचे

वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने हिमाचल चुनाव के बारे में कहा कि हमें सरकार बदलने की परंपरा को बदलना था, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पहले भी कहा था कि हमे कमजोर बूथों को जीतना था। देशभर के 100 लोकसभा क्षेत्रों में 72 हजार बूथ चिह्नित किए गए थे जहां भाजपा कमजोर थी और जहां हमें पहुंचना था, लेकिन हम 1 लाख 30 हजार बूथों तक पहुंचे और पार्टी की नीतियों का प्रसार किया।

13 फरवरी को होगा विशाल कार्यक्रम

अपने संबोधन में नड्डा ने कहा कि दयानंद सरस्वती जी के 200 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 13 फरवरी को एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सरस्वती जी के आदर्शों पर चलते हुए, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सशक्त करने का कार्य किया गया है।

भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई

रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि गुलामी के दुर्भायपूर्ण अतीत को समाप्त करते हुए 75 साल तक चले ‘राजपथ’ को बदल कर हमने ‘कर्तव्य पथ’ किया, अपनी परंपराओं पर गर्व करते हुए हुए काशी कॉरिडोर बना, महाकाल लोक बना, केदारनाथ का वैभव पुनर्स्थापित हुआ और अब राम मंदिर बन रहा है।

भारत ने अर्थव्यवस्था में कई को पछ़ाड़ा

जेपी नड्डा ने यह भी कहा कि भारत ब्रिटेन को पछाड़ कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। इतना ही नहीं हम मोबाइल फोन के दूसरे सबसे बड़े निर्माता बन गए हैं। भारत में उपयोग किए जाने वाले 95% से अधिक मोबाइल फोन मेड इन इंडिया हैं।

चुनावी राज्यों के संगठन में फेरबदल संभव

2023 में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तेलंगाना सहित 9 राज्यों में चुनाव होना है। मीटिंग में इन राज्यों के संगठन में कसावट लाने के मकसद से जरूरी फेरबदल को मंजूरी दी जा सकती है। साथ ही नए चेहरों को मौका मिल सकता है। तकनीकी तौर पर देखें, तो 2022 में भाजपा संगठन के चुनाव नहीं हो सके हैं।

0000000000000000000000

प्रातिक्रिया दे