नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त विमान के दोनों ‘ब्लैक बॉक्स’ मिले

काठमांडू। ‘यति एयरलाइंस’ के दुर्घटनाग्रस्त विमान के दोनों ‘ब्लैक बॉक्स’ सोमवार को बरामद कर लिए गए। ‘यति एयरलाइंस’ के प्रवक्ता सुदर्शन बारतौला ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान के ‘ब्लैक बॉक्स’ मौके से बरामद कर लिए गए हैं। उन्हें नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण के हवाले कर दिया गया है। ज्ञात हो कि एटीआर-72 विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें चालक दल के चार सदस्यों समेत 72 लोग सवार थे। इनमें 68 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है।अन्य चार की तलाश जारी है। हिमालयी राष्ट्र में पिछले 30 से अधिक वर्षों में हुआ यह सबसे घातक विमान हादसा है।

-000

प्रातिक्रिया दे