धार्मिक यात्रा में वीआईपी कल्चर खत्म करने की तैयारी… हज का ‘वीआईपी कोटा’ होगा खत्म

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने हज में ‘वीआईपी कोटा’ खत्म करने का फैसला किया है ताकि देश के आम लोगों को इससे फायदा हो और इस धार्मिक यात्रा में ‘वीआईपी कल्चर’ खत्म हो। हालांकि राष्ट्रपति के कोटे की 100 सीटें जारी रहेंगी।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा, ‘‘यह (हज में वीआईपी कोटा खत्म करने का) फैसला हो चुका है। प्रधानमंत्री जी ने अपने कार्यकाल के प्रथम दिन ही वीआईपी कल्चर खत्म करने का संकल्प राष्ट्र के समक्ष प्रस्तुत किया था। ईरानी ने कहा, हज कमेटी और हज यात्रा को लेकर संप्रग सरकार के समय वीआईपी कल्चर स्थापित किया गया था। इसके अंतर्गत संवैधानिक पदों पर आसीन लोगों के पास हज का विशेष कोटा होता था। उन्होंने बताया, अब प्रधानमंत्री जी ने अपना कोटा राष्ट्र को समर्पित किया ताकि इसमें वीआईपी संस्कृति नहीं रहे और आम हिंदुस्तानी को सुविधा मिले। राष्ट्रपति जी, उप राष्ट्रपति और मैंने भी अपना कोटा छोड़ा है। हमने हज कमेटी से चर्चा की कि आप वीआईपी कल्चर छोड़ दें और कोटा समाप्त कर दें। सभी राज्यों की हज कमेटियों ने इसका समर्थन किया। उधर, हज कमेटी के सूत्रों ने बताया कि मंत्री की इस घोषणा के बाद अगले कुछ दिनों के भीतर इस फैसले से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

किनके पास कितना कोटा

राष्ट्रपति -100

उप राष्ट्रपति-75

प्रधानमंत्री – 75

अल्पसंख्यक मंत्री -50

हज कमेटी-200 हजयात्री

भारत से हर साल दो लाख हज यात्री

हज के लिए भारत का कोटा करीब दो लाख हजयात्रियों का है। हज कमेटी के सूत्रों ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने गत 14 नवंबर को एक पत्र लिखकर हज में ‘वीआईपी कोटा’ खत्म करने से जुड़े फैसले की जानकारी दी थी। कहा था कि हज कमेटी के 200 हजयात्रियों के कोटे को सामान्य कोटे के साथ शामिल किया जाए।

बिना कोविड प्रतिबंधों की यात्रा

इस साल यानी 2023 में बिना किसी प्रतिबंध के यात्रा की जा सकती है। इससे हज यात्रियों की संख्या में बड़ा इजाफा हो सकता है। इस साल यात्रा में 70 साल से अधिक के आजमीन भी हज पर जा सकेंगे। इसी बीच भारत से हज यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए सऊदी अरब से एक खुशखबरी भी सामने आई है। सऊदी अरब ने भारत के यात्रियों का कोटा 1.75 लाख से बढ़ाकर अब दो लाख कर दिया है।

000

प्रातिक्रिया दे