13 से 29 जनवरी तक दुनिया की 16 दिग्गज टीमों के बीच दिखेगा रोमांचक मैच
ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जाएंगे सभी मैच
भुवनेश्वर। हॉकी विश्व के मैचों की शुरूआत 13 जनवरी से होगी लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी आज कटक के बाराबाती स्टेडियम में 11 जनवरी को आयोजित की जाएगी। विश्व कप के उद्घाटन समारोह के लिए शानदार कार्यक्रम भी प्लान किया गया है। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों के अलावा स्थानीय और विदेशी कलाकार भी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में ओडिशा ही नहीं भारत की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिलेगी। ओपनिंग सेरेमनी की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
चैम्पियन बनने के लिए पसीना बहाएंगी टीमें
हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी कटक के बाराबती स्टेडियम में भव्य तरीके से आयोजित की जाएगी। हॉकी विश्व कप की शुरूआत तो 13 जनवरी से होगी लेकिन ओपनिंग सेरेमनी दो दिन पहले यानि 11 जनवरी को ही आयोजित होगी। भारत सहित दुनिया की 16 टीमें 13 से 29 जनवरी तक आपस में भिडेंगी और 29 को ही नए विश्व चैंपियन का उदय होगा।
सितारों के परफार्म से ऐतिहासिक होगी यह शाम
हॉकी विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर सिंह और दिशा पाटनी परफॉर्म करेंगे। ओपनिंग सेरेमनी में म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम, लीशा मिश्रा, डांस गुरू अरूणा मोहंती, नीति मोहन, सिंगर बेनी दयाल भी परफॉर्म करेंगे। वहीं ब्लैकसन डांस ग्रुप भी ओपनिंग सेरमनी का स्टार परफॉर्मर होगा। इस शाम को बेहतरीन बनाने के लिए ओडिशा की सिंगर श्रेया लेनका भी परफॉर्म करेंगी।
कैसे देख पाएंगे ओपनिंग सेरेमनी
कटक के बाराबती स्टेडियम में जाकर यह सेरेमनी देखने वालों के लिए ऑफलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। इसके अलावा कई चैनलों पर भी इसका लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। यह शानदार कार्यक्रम 11 जनवरी को दोपहर 3 बजे से शुरू हो जाएगा।
0
0000

