जम्मू। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को एक और झटका मिला है। पूर्म एमएलसी निजामुद्दीन खटाना सहित 2 और नेताओं ने उनकी पार्टी डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) को अलविदा कह दिया है। सूत्रों की मानें तो डीएपी के महासचिव रह चुके पूर्व एमएलसी निजामुद्दीन खटाना और गुलजार अहमद ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। दोनों नेताओं ने पार्टी की बुनियादी सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है और पार्टी आलाकमान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। दिसंबर में गुलाम नबी आजाद ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद सहित तीन नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। तारा चंद सहित 17 नेताओं ने हाल ही में दिल्ली में एक बार कांग्रेस पार्टी का दामना थामा है।
00
आजाद को फिर झटका: पूर्व एमएलसी सहित 2 नेताओं का इस्तीफा

