महापौर के चुनाव के बिना ही स्थगित हुई एमसीडी बैठक
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव को लेकर शुक्रवार को सदन में हंगामा हुआ। आप और भाजपा के पार्षदों ने एक दूसरे पर कुर्सियां चला दीं। इस कारण महापौर और उप महापौर के चुनाव के बिना ही स्थगित कर दी गई। इसको लेकर भाजपा और आप ने एक दूसरे पर निशाना साधा है।
हंगामे के कारण उपराज्यपाल वीके सक्सेना के नियुक्त 10 ‘एल्डरमैन’ (मनोनीत पार्षद) को पहले शपथ दिलाने को लेकर आप के पार्षदों के तीखे विरोध के बीच एमसीडी की पहली बैठक मेयर और उप महापौर के इलेक्शन के बिना ही स्थगित कर दी गई। मेयर और उप महापौर चुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी बीजेपी के पार्षद सत्या शर्मा ने कहा, “एमसीडी सदन की बैठक दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई है। अगली तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी.” यह डेट एलजी वी के सक्सेना तय करेंगे।
ऐसे शुरू हुई हाथापाई
आप पार्षदों के पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा की मेज सहित अन्य मेज पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान बीजेपी के पार्षद भी मेज के आसपास जमा हो गए। उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के बीच दोनों पक्ष एक-दूसरे के सदस्यों के साथ हाथापाई करने लगे औऱ कुर्सी चलाने लगे।
एल्डरमेन सदन में मतदान नहीं करते : आप विधायक
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि मनोनीत सदस्य (एल्डरमैन) एमसीडी सदन में कभी मतदान नहीं करते। उन्होंने आरोप लगाया, “न तो महापौर चुनाव में और न ही उप महापौर चुनाव में। उन्हें स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव में भी वोट डालने की अनुमति नहीं है। भाजपा गलत तरीकों से अपने वोटों की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
आप चुनाव का सामना करने से डर रही : भाजपा
सदन की कार्यवाही का भाजपा वहीं, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए ‘आप’ की निंदा करते हुए संवाददाताओं से कहा, “वे चुनाव का सामना करने से डर क्यों रहे हैं? इससे एक फिर साबित होता है कि उन्हें स्थापित नियमों और मानदंडों में जरा-भी भरोसा नहीं है।”
000

