-भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया ऐलान… सरकार बनी तो लागू करेंगे न्याय योजना, हर गरीब को देंगे 72 हजार

-मोदी सरकार पर किसान, महंगाई, बेरोजगारी को लेकर किया प्रहार

-कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा पहुंची है हरियाणा

-(फोटो 

नीपत (हरियाणा)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के विषयों को लेकर शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि अब दो हिंदुस्तान बन गए हैं, एक किसानों-मजदूरों के लिए है और दूसरा 200-300 अमीरों के लिए है। उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत यहां आयोजित जनसभा में यह दावा भी किया कि नोटबंदी और ‘गलत’ जीएसटी रूपी ‘हथियार’ ने छोटे व्यापारियों की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि उनकी यह यात्रा पूरे देश को जोड़ रही है और करोड़ों लोग अब ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोल रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल मां सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ने के चलते गुरुवार रात को पानीपत के सनौली में अपने रात्रि ठहराव को रद्द कर दिल्ली चले गए थे। शुक्रवार को यात्रा यहीं से शुरू हुई। हरियाणा के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल के साथ पदयात्रा में शामिल हुए। इसके पहले यहां हुई सभा में राहुल ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। मंच से राहुल ने ऐलान किया कि उनकी सरकार बनने पर हर गरीब किसान मजदूर को 72 हजार रुपये देंगे। हमारी सरकार बनी तो न्याय योजना लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि हम ऐसा हिंदुस्तान नहीं चाहते जिसमे समानता न हो। हम मोहब्बत और भाईचारे का हिंदुस्तान चाहते हैं, जहां नफरत और डर न हो। सभी धर्म के लोग और सभी जातियों के लोग एक साथ प्यार से रहें।

अग्निपथ ने तोड़ा वादा

राहुल ने सेना में अल्पकालिक भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘ये (भाजपा) कहते हैं कि हम देशभक्त हैं। मुझे इनकी देशभक्ति समझाओ।” राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हिंदुस्तान में लाखों युवा सुबह चार बजे उठकर दौड़ लगाते हैं और ये युवा तिरंगा की रक्षा करने का सपना देखते हैं… पहले हर साल 80 हजार युवा सेना के लिए चयनित होते थे। देश की खातिर अपना खून देने के लिए ये युवा सेना में भर्ती होते थे।” उन्होंने कहा कि पहले युवाओं को सेना में भर्ती होने पर उचित प्रशिक्षण और 15 साल की सेवा और सेवानिवृत्ति के बाद यथोचित सुविधा का वादा किया जाता था, लेकिन ‘अग्निपथ’ योजना ने इन वादों को तोड़ दिया है। राहुल ने कहा, ‘‘जब मैं यह सब बातें करता हूं, तो भाजपा के लोग कहते हैं कि मैं सेना के खिलाफ बातें कर रहा हूं। मैं तो सेना के भले के लिए बात कर रहा हूं।”

राहुल के साथ नन्हे आजाद, आप भी देखिए

(फोटो : आर2)

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जबसे शुरू हुई है इसमें कई बच्चों ने भी हिस्सा लिया था। इसी कड़ी में चंद्रशेखर आजाद की वेशभूषा में आज एक बच्चा दिखाई दिया। इस तस्वीर में राहुल गांधी उस नन्हे बच्चे का हाथ थामे दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि कैसे रुकें कदम, जब साथ हो ‘आज़ाद’ से एक मासूम के कदमों का, #भारत जोड़ो यात्रा मुसीबतों की बेड़ियां पिघला चुकी हैं।

00

प्रातिक्रिया दे