पीएम मोदी 3 जनवरी को विज्ञान कांग्रेस को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस को संबोधित करेंगे। इस वर्ष की आईएससी का मुख्य विषय ‘महिला सशक्तीकरण के साथ सतत विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी’ है। सम्मेलन में उद्देश्यों को प्राप्त करने में सतत विकास, महिला सशक्तीकरण और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। पीएमओ के बयान में कहा गया कि प्रतिभागी शिक्षण, अनुसंधान व उद्योग में उच्च स्तर पर महिलाओं की संख्या बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।

5 से 12 जनवरी तक बंद रहेगा त्रयंबकेश्वर मंदिर

नासिक। नासिक जिले में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक त्रयंबकेश्वर मंदिर भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षण कार्य किए जाने के मद्देनजर 5 से 12 जनवरी तक बंद रहेगा। नासिक के जिलाधिकारी व श्री त्रयंबकेश्वर देवस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष विकास कुलकर्णी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। कुलकर्णी ने अपने आदेश में कहा है कि यह काम ‘ज्योतिर्लिंग’ के संरक्षण और मंदिर परिसर की मरम्मत से जुड़ा हुआ है। इस दौरान श्रद्धालु/तीर्थयात्री भगवान का दर्शन/पूजन नहीं कर सकेंगे।

अभिनेत्री सना सईद और साबा ने की सगाई

मुंबई। फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में अदाकारी का जलवा बिखरने वाली अभिनेत्री सना सईद ने लॉस एंजिलिस निवासी साबा वैगनर से सगाई करने की खुशी साझा की है। वैगनर पेशे से ‘साउंड डिजाइनर’ हैं। ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ जैसी फिल्मों से बाल कलाकार के रूप में पहचान बनाने वाली सईद ने नए साल की पूर्व संध्या पर सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें लॉस एंजिलिस की यात्रा के दौरान वैगनर को झुककर सईद के सामने प्यार का इजहार करते देखा जा सकता है।

कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत, एक घायल

जम्मू। कठुआ जिले में एक कार सड़क से फिसलकर 300 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। हादसे में जान गंवाने वाले लोग एक निजी दूरसंचार कंपनी के कर्मचारी थे। दुर्घटना शनिवार को बानी-बसोहली मार्ग पर सेवा के पास कार चालक का वाहन से नियंत्रण खोने के कारण हुई। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद अजय कुमार, मोहन लाल और काकू राम मृत मिले, वहीं राजेश कुमार को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि कार सवार लोग बानी से कठुआ जा रहे थे।

00000

प्रातिक्रिया दे