फैक्ट्री में धमाका, आग लगने से नौ जिंदा जले

नए साल के पहले दिन दुखद हादसा

नासिक। साल के पहले दिन नासिक-मुंबई हाईवे पर स्थित गोंडे गांव में जिंदल कंपनी में जोरदार धमाका हुआ है। इसमें 9 लोग जिंदा जल गए। हादसे में कई के घायल होने के समाचार हैं। अधिकारियों के मुताबिक, जिंदल ग्रुप की यह कंपनी इगतपुरी में मुंढेगांव के पास है। सुबह अचानक फैक्टरी में जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। वहां मौजूद कामगारों को जब तक कुछ समझ आता, आग तेजी से फैलने लगी और देखते ही देखते कई लोग चपेट में आ गए। आग में झुलसे लोगों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिला कलेक्टर ने कहा कि फैक्टरी में जिस प्रकार का कच्चा माल था, उसके कारण आग और तेजी से फैल गई। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है और ब्लास्ट के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के मुताबिक आग के कारण फैक्टरी में बार-बार तेज धमाके हो रहे हैं। घटना की जांच की जा रही है।

कई गांवों तक गूंजी धमाके की आवाज

यह हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ। इलाके में चर्चा है कि इस कंपनी का बॉयलर फट गया है। धमाका इतना जबरदस्त था कि 20 से 25 गांवों में असर महसूस किया गया। यह कंपनी बंद इलाके में होने के कारण अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने पहुंचीं।

आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं…

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल पाया है। बचाव के प्रयास जारी हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, प्लांट के बॉयलर में विस्फोट के बाद विस्फोट हुआ। जब तक वहां मौजूद कर्मचारी कुछ समझ पाते आग तेजी से फैलने लगी और देखते ही देखते कई लोग घायल हो गए।

00000

प्रातिक्रिया दे