नई दिल्ली। जनवरी महीने की पहली तारीख से ही वर्ष 2023 का आगाज हो गया। नए साल के पहले दिन से भी कुछ जरूरी नियम बदल गए हैं। जिसका सीधा असर आपकी जेब पर भी पड़ेगा। एक जनवरी 2023 से कुछ जरूरी नियमों जैसे क्रेडिट कार्ड, बैंक लॉकर, जीएसटी ई-इन्वॉयसिंग, सीएनजी-पीएनजी के भाव और गाड़ियों की कीमतों से जुड़े नियमों में बदलाव हो गया है। 1 जनवरी 2023 से गाड़ियों के रेट्स में इजाफा हो गया है। प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों जिनमें एमजी मोटर, मारुति सुजुकी, ह्युंडई मोटर्स, होंडा, टाटा मोटर्स, रेनॉल्ट, ऑडी और मर्सिडीज-बेंच जैसी कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के कीमतों में इजाफा करने की घोषणा की है। आईआरडीएआई के मुताबिक सभी बीमा पॉलिसी धारकों को नई पॉलिसी के लिए साइन इन करने से पहले केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) डिटेल जमा करना होगा। बीमाकर्ता ने कहा है कि वह जीवन, स्वास्थ्य, मोटर, घर और यात्रा बीमा पॉलिसियों सहित पॉलिसी बेचने से पहले पॉलिसीधारकों के केवाईसी दस्तावेजों की बारीकी से निगरानी करेगा।
–
मोबाइल में आईएमईआई नंबर जरूरी
1 जनवरी से हर फोन निर्माता और उसका आयात व निर्यात करने वाली कंपनी के लिए हर फोन के आईएमईआई नंबर का रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा। दूरसंचार विभाग ने कहा कि जो फोन विदेशी यात्रियों के साथ भारत आए हैं, उनका भी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। इससे आईएमईआई से छेड़छाड़ होने के मामलों पर लगाम लगेगी।
—
ई-इन्वॉयसिंग की सीमा अब पांच करोड़
सरकार ने ई-इन्वॉयसिंग के लिए 20 करोड़ रुपये की सीमा को कम करते हुए पांच करोड़ रुपए कर दिया है। यह नियम 2023 के पहले दिन से लागू होगा। इस नियम के लागू होने से अब उन कारोबारियों को इलेक्ट्रॉनिक बिल जेनरेट करना जरूरी होगा जिनका बिजनेस सालान पांच करोड़ से अधिक का है.
–
बैंक लॉकर के लिए एग्रीमेंट
आरबीआई ने बैंक लॉकर नियमों में बदलाव किया है, जिसमें ग्राहकों को अपडेटिड लॉकर एग्रीमेंट विथ सिग्नेचर प्रदान करना होगा। नए नियमों के मुताबिक, बैंक यह तय करेंगे कि उनके लॉकर समझौते में किसी भी तरह की अनुचित शर्त और नियम तो नहीं है। अगर लॉकर में रखे किसी ग्राहक के सामान को किसी कारणवश कोई नुकसान पहुंचता है, तो बैंक की जिम्मेदारी तय होगी।
—
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट
मोटर वाहन अधिनियम और केंद्रीय मोटर वाहन नियमों के अनुसार, एचएसआरपी और रंग-कोडेड स्टिकर सभी वाहनों के लिए अनिवार्य हैं। नियमों के मुताबिक, एचएसआरपी और कलर-कोडेड स्टिकर के बिना पकड़े गए किसी भी वाहन पर 5,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक का भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।
—
क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव
नए साल 2023 से, कई बैंकों द्वारा क्रेडिट कार्ड भुगतान के लिए अपनी रिवॉर्ड पॉइंट योजना में बदलाव किए जाने की संभावना है। एचडीएफसी बैंक रिवॉर्ड प्वाइंट और फीस में भी बदलाव करने जा रहा है। यह बदलाव आज से लागू हो गया है। इसके अलावा एसबीआई ने भी कुछ कार्ड के नियमों में बदलाव करने का फैसला लिया है।
–


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                