नई दिल्ली। युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत दिल्ली से अपने होमटाउन रुड़की आते वक्त कार हादसे का शिकार हो गए। उनकी कार दिल्ली-देहारदून हाईवे पर रेलिंग से टकरा गई। इस टक्कर के बाद कार में आग भी लग गई। कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। यहां पंत बाल-बाल बच गए जलती कार से उन्हें शीशा तोड़कर निकाला गया। पंत के सिर, पीठ, पैर में गंभीर चोटें आईं। पीठ पर भी जलने के निशान हैं। पहले उन्हें रुड़की में एक नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, इसके बाद उनहें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया।
बताया गया कि पंत अपनी कार नंबर डीएल 10 सीएन 1717 को खुद ही ड्राइव कर रहे थे। झपकी के बाद उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। यह जगह उनके घर से 10 किलोमीटर दूर है। उस वक्त कार की रफ्तार 150 किमी/घंटे थी। कार 200 मीटर तक घिसटते चली गई। इस घटना के कई चश्मदीद सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि घायल ने बताया कि मैं क्रिकेटर ऋषभ पंत हूं। हमने इंतजार नहीं किया और तुरंत सिविल हॉस्पिटल ले गए। जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया।
डॉक्टरों के मुताबिक- हालत खतरे से बाहर
डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत खतरे से बाहर है। उन्हें इलाज के लिए रुड़की से देहरादून ले जाया गया है। यहां के मैक्स हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें दिल्ली एयरलिफ्ट किया जाएगा।
पंत के घायल होने से व्यथित हूं : मोदी
शीघ्र स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंत के एक्सीडेंट पर चिंता जताई। उन्होंने लिखा- जाने माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के हादसे में घायल होने से व्यथित हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।
माथे पर चोट, घुटने का लिगामेंट टूटा : बीसीसीआई
क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा, हम लगातार मेडिकल टीम और उनकी फैमिली के संपर्क में हैं। इस मुश्किल समय में हम पंत को हरसंभव मेडिकल ट्रीटमेंट और मदद देंगे। पंत के माथे पर दो चोटें आईं हैं। घुटने का लिगामेंट टूटा है। दाहिनी कलाई और एड़ी में भी चोट पहुंची हैं। एमआरआई के बाद उनकी चोट की गंभीरता का पता चल सकेगा।
मां को सरप्राइज देने अकेले घर जा रहे थे
पंत अकेले घर जा रहे थे। उनका घर रुड़की रेलवे स्टेशन के पास है। डॉक्टर सुशील नागर ने बताया कि वह अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सुबह 5.30 बजे रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के मोड़ पर हादसा हो गया।
कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला
घटना के चश्मदीद ने बताया कि यह घटना सुबह 5 बजे की है। इस हादसे के होने से पहले जोरदार आवाज सुनाई दी थी। इस आवाज को सुनकर मैं बाहर निकला तो देखा कि गाड़ी में आग लग चुकी थी। उस समय एक हरियाणा रोडवेज की गाड़ी थी और 2 बाइक सवार लोग थे। इस दौरान ऋषभ पंत की आग लगी कार का शीशा तोड़ा और उनको बाहर निकाला गया। चश्मदीदों ने बताया कि कार में वो अकेले थे और उसके अंदर एक बड़ा बैग भी था।
लोगों को बताया मैं क्रिकेटर ऋषभ पंत हूं
चश्मदीदों का कहना है कि हमने पूछा-आप कौन हैं? उन्होंने बताया कि मैं ऋषभ पंत हूं क्रिकेटर। फिर हमने इंतजार नहीं किया और उनको तुरंत सिविल हॉस्पिटल ले गए। उनको ज्यादा चोट नहीं थी लेकिन पैर में ब्लीडिंग हो रही थी और छिले हुए थे। गाड़ी की स्पीड भी बहुत तेज थी। ऋषभ पंत ने चश्मदीदों को बताया कि हल्की सी झपकी लगने की वजह से यह हादसा हुआ है।
दुर्घटना का कारण कोहरा व झपकी लगना
जानकारी के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी मर्सिडीज कार से दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे। शुक्रवार की सुबह तड़के 5 बजे रुड़की के पास मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एनएच-58 पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सर्दियों में हादसे की एक बड़ी वजह कोहरा व पंत को झपकी लगना भी माना जा रहा है।
0000000000000000000000000

