-आतंकी संगठन के नाम से आया ईमेल, जांच में जुटी पुलिस
- टेररिस्टएटजीमेलडॉटकॉम के एड्रेस से भेजा गया ईमेल
- मुंबई की ट्रैफिक पुलिस को भी मिल चुकी है पहले धमकी
(फोटो: चर्च)
मुंबई। मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक बांद्रा में स्थित फेमस माउंट मैरी चर्च को एक धमकी भरा ईमेल मिला है। ईमेल में लिखा था कि लश्कर-ए-तैयबा नाम का आतंकी संगठन माउंट मैरी चर्च पर आतंकी हमला करने वाला है। इस ईमेल के बाद हड़कंप मच गया। मामले की सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी गई। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (3) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द इसका खुलासा किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि माउंट मैरी चर्च को मेल टेररिस्टएटजीमेलडॉटकॉम के एड्रेस से ईमेल भेजा गया है।
पुलिस का कहना है कि इसके बाद एक और ईमेल मिला है, जिसमें भेजने वाले ने दावा किया कि वह उस बच्चे की मां है, जिसने धमकी भरा ईमेल भेजा था। ईमेल भेजने वाले ने माफी मांगते हुए कहा है कि उसका बच्चा मानसिक रूप से अस्थिर है, इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया है। फिलहाल इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। बता दें कि माउंट मैरी चर्च में क्रिसमस और नए साल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। इस मशहूर चर्च में 25 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच भारी भीड़ रहती है।
ट्रैफिक पुलिस को भी मिली थी धमकी
बता दें कि इससे पहले मुंबई की ट्रैफिक पुलिस को 26/11 जैसे हमले की धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने ट्रैफिक कंट्रोल के वॉट्सएप नंबर पर मैसेज भेजा था। इसमें कहा गया था कि मुंबई में 26/11 जैसा हमला किए जाने की आशंका है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल वॉट्सएप पर पाकिस्तानी नंबर से यह मैसेज आया था।
लोकेशन को लेकर मैसेज में कही गई थी ये बात
मुंबई की ट्रैफिक पुलिस को मैसेज करने वाले ने ये भी कहा था कि अगर उसकी लोकेशन ट्रेस करोगे तो वह भारत के बाहर की दिखाएगी और धमाका मुंबई में होगा। इस मैसेज में आगे कहा गया था कि भारत में छह लोग इस घटना को अंजाम देंगे। इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इसके साथ ही दूसरी एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दी गई थी।
पुंछ में एलओसी के पास मिले दो संदिग्ध बैग
जम्मू संभाग के जिला पुंछ में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित करमाड़ा सेक्टर में शुक्रवार को सेना, पुलिस और एसओजी की तरफ से तलाशी अभियान चलाया गया। गुरुवार रात क्षेत्र में आतंकी घुसपैठ की कोशिश पर सेना ने गोलीबारी की। दोनों तरफ से गोलियां चलने के बाद कोहरे के बीच रोशनी गोले भी दागे गए। देर रात तक रुक रुक कर गोलीबारी जारी थी। दो से तीन आतंकियों के घुसपैठ की आशंका पर पूरे इलाके में अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने जंगल से दो संदिग्ध बैग बरामद किए हैं। उसके उपरांत लगातार सेना की तरफ से क्षेत्र में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात को अचानक से गोलाबारी से वे लोग डर गए थे, लेकिन सेना सतर्क और सक्षम है। गुरुवार रात करीब पौने आठ बजे करमाड़ा सेक्टर में तैनात सरला बटालियन के अग्रिम चौकी पर तैनात जवानों ने बारिश और धुंध में फेंसिंग के संदिग्ध हलचल देखी। इसके बाद गोलीबारी शुरू कर दी। दूसरी ओर से भी कुछ गोलियां बरसाई गईं। इसके उपरांत सेना की तरफ से रोशनी गोले दागे गए। नियंत्रण रेखा के उस पार से आतंकियों द्वारा खराब मौसम में घुसपैठ के प्रयास किए जाते हैं। ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।
–0000–

