पीएम मोदी की मां का निधन… दी अंतिम विदाई

देश-विदेश से श्रृद्धांजलियों तांता : पीएम बोले- अपने कार्यक्रम पूर्ववत जारी रखें, यही सच्ची श्रृद्धांजलि

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार को तड़के करीब साढ़े तीन बजे यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 99 वर्ष की थीं। मां के निधन का समाचार मिलते ही प्रधानमंत्री गांधीनगर रायसन गांव में सुबह अपने भाई पंकज मोदी के आवास पहुंचे, जहां उनकी मां के पार्थिव शरीर को रखा गया था। प्रधानमंत्री मोदी सहित उनके भाईयों ने मां के पार्थिव शरीर को कंधा दिया, मुखाग्नि पीएम मोदी ने दी। पीएम मोदी मां काे अंतिम विदाई देने के दो घंटे बाद ही अपने काम पर वापस लौटे और उन्होंने बंगाल में वंदे भारत ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन किया। मोदी की मां के निधन पर देश-विदेश से श्रृद्धांजलियों का तांता लगा हुआ है।

हीराबेन गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं। उन्हें हीरा बा भी कहा जाता है। प्रधानमंत्री जब भी गुजरात दौरे पर होते थे, तो रायसन जाकर अपनी मां से जरूर मिलते थे। मां के बीमार होने की खबर मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को दोपहर में दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे थे और यहां अस्पताल में अपनी मां से मुलाकात की थी। वह एक घंटे से अधिक समय तक अस्पताल में रुके थे।

छत्तीसगढ़ सहित पूरा देश पीएम के साथ : उइके

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उईके ने प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति और परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ समेत समस्त पूरे देश की संवेदनाएं प्रधानमंत्री जी के साथ हैं।

मां का जाना मुख्य स्तंभ ढह जाने जैसा : भूपेश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया प्रधानमंत्री जी को मातृ शोक का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मां का जाना जीवन से मुख्य आधार स्तंभ के ढह जाने जैसा होता है। एक ऐसी क्रिया, जिसकी शून्यता सदैव महसूस होती है। इस शोक की घड़ी में ईश्वर नरेन्द्र मोदी जी और उनके परिजनों को साहस तथा हीराबेन जी को श्री चरणों में स्थान दे।

मां जाती है, सारा घर सूना हो जाता है : रमन सिंह

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्विटर पर लिखा, “मां जब भी छोड़कर जाती है, सारा घर सूना हो जाता है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मां हीराबेन मोदी जी का निधन अत्यंत भावुक क्षण है। श्री कृष्ण जी से प्रार्थना है कि हीराबेन मोदी जी को बैकुंठ धाम में स्थान दें और श्री नरेन्द्र मोदी जी समेत सभी परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करें।

मां में हमेशा त्रिमूर्ति की अनुभूति की : मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए कहा शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।” उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।

भाजपा नेता व कार्यकर्ता अपने कार्यक्रम जारी रखें

अपनी मां के निधन के बाद पीएम मोदी ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को गांधीनगर न आने के लिए कहा गया। मोदी ने कहा कि सभी से हमारा विनम्र अनुरोध है कि दिवंगत आत्मा को अपने विचारों में रखें और अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को जारी रखें। यही हीरा बा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

एक तपस्वी जीवन समाप्त हो गया : आरएसएस

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने एक बयान जारी कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूजनीय मां हीराबा के निधन से एक तपस्वी जीवन समाप्त हो गया। जीवन में अत्यधिक कठिनाइयों के बावजूद उनका सर्वशक्तिमान में अटूट विश्वास था। संघ के प्रत्येक सदस्य की ओर से श्रृद्धांजलि।

राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख

हीरा बा के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने ‘मातृदेवोभव’ की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने‌ जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!

राजनाथ सिंह-अमित शाह ने जताया दुख

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुखद है। मां एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुख निसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुख है।

राहुल-प्रियंका और अखिलेश ने भी जताया दुख

कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी व अखिलेश यादव ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, पीएम नरेंद मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस मुश्किल समय में मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।

………………………………

आज मुझे आना था लेकिन निजी कारणों से नहीं आ सका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिमोट का बटन दबाकर कोलकाता में रेलवे की कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने कहा, आज मुझे आप सबके बीच आना था, मुझे निजी कारणों से मैं यहां नहीं आ सका, मैं इसके लिए क्षमा चाहता हूं। बंगाल की पुण्य धरती को आज मेरे लिए नमन करने का अवसर है। यह खुशी की बात है कि जिस धरती से ‘वन्दे मातरम’ का जयघोष हुआ वहां से ‘वन्दे भारत’ को हरी झंडी दिखाई गई।

जयश्री राम के नारों से ममता नाराज

पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह में शुक्रवार सुबह विवाद खड़ा हो गया, जब ‘जय श्री राम’ के नारों से खफा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंच साझा करने से इनकार कर दिया। वह पूरे कार्यक्रम के दौरान मंच से सटी एक कुर्सी पर बैठी रहीं। यहां से उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया। भाजपा की लोकसभा सदस्य लॉकेट चटर्जी ने कहा कि जब प्रधानमंत्री ऑनलाइन दिखाई दिए तो जय श्री राम के नारे लगे। उन्होंने कहा, नारे मुख्यमंत्री को परेशान करने के लिए नहीं लगाए गए थे।

111111111111111111111111111111111111111

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा,‘‘ नरेन्द्र भाई, आपकी मां के निधन की खबर सुन कर बेहद दुख हुआ। जीवन में इस कमी को कोई नहीं भर सकता। मेरी संवेदना स्वीकार करें। उनकी आत्मा को शांति मिले।” गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट किया, ‘‘ माननीय प्रधानमंत्री के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। कर्मयोग की प्रेरणा देने वाली, अपने पुत्र को राष्ट्र परिवर्तन की प्रेरणा देने वाली मां को हम शत शत नमन करते हैं।

00000

प्रातिक्रिया दे