वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना के ओपन परेड में बस पर कूदे फैन्स, सभी प्लेयर्स को हेलीकॉप्टर से निकालना पड़ा

अर्जेंटीना में फीफा वर्ल्ड कप की जीत का जश्न मनाया जा रहा है। कप्तान लियोनल मेसी समेत सभी खिलाड़ी ओपन बस परेड का हिस्सा बने। अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में हजारों की संख्या में लोग अपनी टीम के जीत के जश्न में पहुंचे। अर्जंटीना की सरकारी एजेंसी टेलेम के मुताबिक, ब्यूनस आयर्स के स्मारक स्थल में लाखों लोग मौजूद थे।

अर्जेंटीना की सरकार ने जीत का जश्न मनाने के लिए सरकारी छुट्टी घोषित की थी। इसी बीच ब्यूनस आयर्स से कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें जश्न के दौरान दुर्घटनाएं घटी हैं। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और अर्जेंटीना के खिलाड़ियों को हेलीकॉप्टर के जरिये लिफ्ट करना पड़ा।
ओपन परेड में बस पर कूदे फैन्स

फीफा वर्ल्ड कप के बाद ओपन परेड में जश्न अलग बात है, लेकिन अर्जेंटीना की टीम का यह परेड किसी भी परेड से अलग थी। इस तरह का माहौल कभी किसी ने नहीं देखा था। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिखा कि दो फैन्स ने अर्जेंटीना की टीम बस पर कूदने का प्रयास किया। ऐसे में खिलाड़ियों की सुरक्षा का मुद्दा भी उठता है। पहला फैन एक ब्रिज से बस पर कूदता हुआ दिखाई पड़ा और बस पर गिरा। वहीं, दूसरा फैन बस के पिछले हिस्से से टकराकर नीचे सड़क पर गिर गया। इसके बाद बस को रोका गया। वहीं, पीछे से आ रही भारी भीड़ ने उसे उठाया।


अर्जेंटीना में फुटबॉल का जुनून
यह वीडियो दर्शाता है कि अर्जेंटीना के प्रशंसकों के लिए यह वर्ल्ड कप जीत कितना मायने रखती है। इस परेड को कई वर्षों तक याद किया जाएगा। वहीं, मेसी के भी कई फोटोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह वर्ल्ड कप ट्रॉफी को सीने से लगाकर सोते हुए दिख रहे हैं। मेसी ने अपने पांचवें विश्व कप में टीम को जीत दिलाई। साथ ही वर्ल्ड कप से 16 साल के यूरोप के दबदबे को भी खत्म किया। 2002 (ब्राजील) के बाद पहली बार कोई लैटिन अमेरिकी टीम वर्ल्ड कप जीती है। कुछ फैन्स तो बस स्टॉप से नीचे गिरते नजर आए।

प्रातिक्रिया दे