हरियाणा पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, राहुल बोले- कल्चर बदलने की कर रहे कोशिश

-नूंह के मुंडका बॉर्डर से प्रवेश लिया यात्रा ने

  • कन्याकुमारी से शुरू हुई है कांग्रेस की यह यात्रा

नूंह। राजस्थान के बाद अब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में शुरू हो गई है। बुधवार सुबह तड़के नूंह के मुंडका बॉर्डर से हरियाणा में प्रवेश हुई। इस दौरान राहुल ने दोहा गांव में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा- सड़कों पर चलने से बहुत कुछ सीखने को मिला, जो शायद गाड़ी, हवाई जहाज में, हेलीकॉप्टर में सीखने को नहीं मिलता। सुबह 6 बजे यात्रा शुरू होती है। आमतौर से प्रतिदिन 6 – 7 घंटे चलते हैं। मैं कांग्रेस,भाजपा, समाजवादी सब की बात कर रहा हूं। नेता और जनता के बीच में खाई बन गई है। नेता से जनता की बात सुनने की जरूरत नहीं है, जो लंबे भाषण देते हैं। इस यात्रा ने उस कल्चर को बदलने की कोशिश की है। राहुल ने कहा कि मुझसे बीजेपी के नेताओं ने पूछा की यात्रा कि क्या जरूरत है। मैंने जवाब दिया कि आपकी नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं। इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी का आज रोल है। हम सब का रोल है, इसलिए यात्रा शुरू की है।

दो बड़े मुद्दे

राहुल ने कहा कि नफरत के खिलाफ यात्रा जरूर है, मगर दो बड़े मुद्दे हैं, जिससे हिंदुस्तान को बहुत चोट पहुंच रही है।पहली बेरोजगारी, दूसरी बेरोजगारी आज 1200 रुपये का गैस सिलेंडर मिलता है। पेट्रोल और डीजल के दाम भी आसमान छू रहे हैं।

राहुल नाराज

नूंह में हरियाणा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कार्यकर्ता करता सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, जिसे देखकर राहुल गांधी को गुस्सा आ गया। राहुल गांधी ने कार्यकर्ता का हाथ पकड़ा और जोर से झटक दिया। कार्यकर्ता अपना हाथ छुड़ाने की कोशिश करता रहा लेकिन राहुल गांधी ने उसका हाथ जोर से पकड़े रखा। राहुल किस बात से नाराज हुए इस बात का पता नहीं चल पाया है।

000000000

प्रातिक्रिया दे