खड़गे का भाजपा पर वार… हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी… इनके घर में कोई कुत्ता भी देश के लिए मरा है क्या?

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हमने देश को आज़ादी दिलाई। देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की कुर्बानी दी। हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? खड़गे ने आगे कहा कि आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है? क्या किसी ने कोई कुर्बानी दी है? नहीं। खड़गे के इस बयान पर विवाद खड़ा हो सकता है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह बातें राजस्थान के अलवर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक जनसभा में कहीं। बता दें कि इससे पहले गुजरात चुनाव में खड़गे ने पीएम मोदी की तुलना रावण से कर दी थी। इस पर काफी बवाल मचा था।

हम कुछ भी बोलें तो देशद्रोही

खड़गे ने कहा हमारी पार्टी के नेताओं ने देश के लिए जान दी है। इन लोगों ने कुछ भी नहीं किया। फिर भी आज यह सबसे बड़े देशभक्त बने फिरते हैं। खड़गे ने कहा कि हमारी पार्टी के लोगों ने देश के लिए कुर्बानी दी, इसके बावजूद अगर हम कुछ भी बोलें तो हमें देशद्रोही बता दिया जाता है। खड़गे ने देश में डेमोक्रेसी की हालत पर चिंता जताई।


बाहर शेर जैसी बातें, चलते हैं चूहे की चाल

मल्लिकार्जुन खड़गे ने चीन के साथ मौजूदा हालात को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हम चीन के आक्रमण पर चर्चा चाहते हैं, लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं है। खड़गे ने कहा कि वह बाहर शेर जैसी बातें करते हैं लेकिन असल में वह चूहे की चाल चलते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम देश के साथ हैं लेकिन सरकार जानकारी छुपा रही है। गौरतलब है कि तवांग में चीनी सेना के साथ हुई झड़प के बाद सरकार ने संसद में चर्चा की मांग की थी।

000

प्रातिक्रिया दे