महाकाल में आज से मोबाइल बैन, गर्भगृह में 5 तक नो एंट्री

10 हजार मोबाइल लॉकर तैयार

उज्जैन। मध्य प्रदेश की धर्मनगरी उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में बीते दिनों लगातार देखे गए फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किये जाने के मामलों को देखते हुए महाकाल प्रबंधन अब आगामी 20 दिसंबर से महाकाल मंदिर के प्रांगण में मोबाइल पर प्रतिबंध लागू करने का ऐलान कर दिया है। इधर, उज्जैन के महाकाल लोक की स्थापना के बाद से हर दिन महाकाल मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में साल 2022 का अंत और दिसंबर की छुट्टियां होने के कारण महीने के आखिर में श्रद्धालुओं की संख्या बेहिसाब बढ़ने की उम्मीद है, जिसके चलते मंदिर प्रशासन ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक महाकाल मंदिर में गर्भगृह और नंदी हॉल में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त महाकाल के दर्शन करने पहुंचते हैं। ऐसे में अब कल से भक्तों के मोबाइलों की सुरक्षा के लिए मंदिर समिति ने भी इसकी व्यवस्था कर ली है। इस व्यवस्था के तहत ही महाकाल भक्त मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

हर दिन दो लाख श्रद्धालु

महाकाल मंदिर में रोज 2 लाख से अधिक श्रद्धालु आ रहे हैं। श्रद्धालुओं को अभी महाकाल लोक का भ्रमण करते हुए बाबा महाकाल के दर्शन करने में 2 से 3 घंटे का समय लग रहा है। ऐसे में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइन अभी से लगने लगी है। श्रद्धालुओं की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है, इसी कारण 25 दिसंबर से गर्भगृह प्रवेश में प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है।

-9999000

प्रातिक्रिया दे