-बेलगावी हुआ किले में तब्दील
मुंबई। कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच दावेदारी में फंसे बेलगावी में बोम्मई सरकार के आखिरी विधानसभा सत्र के आयोजन को लेकर विवाद छिड़ गया है। कर्नाटक विधानसभा का 10 दिनों का सेशन यहां चल रहा है, जबकि महाराष्ट्र में एक तबका इसका विरोध कर रहा है। कर्नाटक में पड़ने वाले बेलगावी जिले में मराठी भाषी लोगों की बड़ी संख्या है। इसी के चलते महाराष्ट्र की ओर से इस जिले पर दावा किया जाता रहा है और उसे राज्य में शामिल करने की मांग होती रही है। हाल ही में यह विवाद और तेज हो गया है। इस बीच कर्नाटक सरकार ने जब बेलगावी में विधानसभा सत्र आयोजित करने का फैसला लिया तो विवाद और बढ़ गया।
महाराष्ट्र के विपक्षी दल एनसीपी और शिवसेना के नेताओं ने बेलगावी से लगी महाराष्ट्र की सीमा पर घुसने का प्रयास किया। इस दौरान उन्हें हिरासत में ले लिया गया। दोनें पार्टियों के नेता बेलगावी में घुसने की कोशिश कर रहे थे। कर्नाटक विधानसभा के 10 दिनों के सेशन का आज पहला दिन था। एनसीपी नेता हसन मुशरिफ और शिवसेना के कोल्हापुर के जिलाध्यक्ष विजय देवाने को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कर्नाटक में अगले साल चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बोम्मई सरकार भी इस मुद्दे पर कदम पीछे हटाते नहीं दिखना चाहती।
-जगह-जगह भारी फोर्स तैनात
कर्नाटक में इस मुद्दे पर इतना तनाव है कि बेलगावी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। 4000 पुलिस कर्मियों के अलावा 6 एसपी, 11 एएसपी, 43 डिप्टी एसपी और 95 इंस्पेक्टरों को बेलगावी में तैनात किया गया है। इसके अलावा 241 पुलिस सब-इंस्पेक्टर भी ड्यूटी पर लगाए गए हैं। गौरतलब है कि बीते कुछ सप्ताह में महाराष्ट्र के नंबर प्लेट वाले ट्रकों और बसों पर कर्नाटक में हमला हुआ है।
000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                