भारत जोड़ो यात्रा में शायराना हुए राहुल गांधी… ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं’

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है ‘नफरत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं।’ ये बात उन्होने राजस्थान में अलवर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होने भाजपा पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए ये बात कही। राहुल ने कहा कि ‘मुझे रास्ते में बीजेपी के लोग भी मिल जाते हैं। आम तौर से वो बीजेपी के ऑफिस के ऊपर खड़े होते हैं। मैं नफरत नहीं करता उनसे, विचारधारा के खिलाफ लड़ता हूं उनसे।’ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को 100 दिन से ज्यादा हो चुके हैं। केरल, कर्नाटक, मध्यप्रदेश से गुजरकर यात्रा राजस्थान पहुंच चुकी है। यहां एक आमसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि बीजेपी नेता कार्यकर्ता जो मुझसे पूछते हैं क्या कर रहे हो, उनके लिए जवाब। नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं। आप मुझसे नफरत करो, आप मुझे गाली दो ये आपके दिल की बात है। आपका बाजार नफरत का..मेरी दुकान मोहब्बत की।’ इस मौके पर उन्होने कहा कि अंत में बीजेपी को भी यही करना पड़ेगा क्योंकि हमारा धर्म हमारा देश मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं है।

राजस्थान में 1040 वाला सिलेंडर अब 500 में

इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आम लोगों पर महंगाई की मार है। सिलेंडर की कीमत 400 से 1040 रूपये हो गई है, हम इसे लेकर एक कैटेगरी बनाएंगे और 1 अप्रैल 2023 के बाद 1040 रूपये वाला सिलेंडर 500 रूपये में देंगे। उन्होने कहा कि इस महंगाई को कम करने के लिए हम जो कुछ कर सकते हैं, वो करेंगे। सीएम ने कहा कि अगले महीने बजट प्रस्तुत करूंगा तब और घोषणाएं करूंगा और हमारी कोशिश है कि अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे।

प्रातिक्रिया दे