कांग्रेस ने चीन-भारत सीमा मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए, राहुल ने मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला

जयपुर। कांग्रेस जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोदी सरकार पर हाल ही में हुई तवांग झड़प को लेकर करारा हमला बोला है। राहुल ने कहा कि चीन का जो खतरा है, सरकार उसे छुपाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पूरी आक्रामक तैयारी चल रही है लेकिन हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है। चीन सिर्फ घुसपैठ की नहीं, बल्कि युद्ध की तैयारी कर रहा है।

राहुल ने कहा कि चीन की तैयारी युद्ध की है। चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, लेकिन हमारी सरकार इसे स्वीकार नहीं कर रही है, इस तथ्य को छुपा रही है। भारत-चीन सीमा मुद्दे पर सरकार के खिलाफ अपने विरोध को और तीखा करते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को बढ़ते व्यापार घाटे का हवाला दिया और कहा कि उस देश के साथ व्यापार ‘सामान्य’ है, लेकिन सीमा पर स्थिति ‘असामान्य’ है। उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी को लेकर भी उन पर निशाना साधा।

तनातनी के बावजूद चीन से व्यापार जस का तस

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि व्यापार और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते। अप्रैल 2020 में चीन द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव पैदा करने के बाद, चीन से हमारा आयात बढ़ गया है, हमारा व्यापार घाटा बढ़ गया है। राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि चीनी कंपनियां भारत में लगातार फल-फूल रही हैं और प्रधानमंत्री अब भी चुप हैं। उन्होंने कहा, ‘‘विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन और इंडिया फाउंडेशन और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच क्या संबंध हैं, मैं पूछना चाहता हूं।”

बीजेपी को कांग्रेस ही हराएगी

राहुल ने आगे कहा कि भाजपा को कांग्रेस ही हराने जा रही है, किसी को हमारी पार्टी को कम नहीं आंकना चाहिए। व्यक्तिगत रूप से मेरे और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ एक व्यवस्थित दुष्प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। यह विचार कि पार्टी खत्म हो रही है, भाजपा द्वारा प्रचारित किया जा रहा है। कांग्रेस एक वैचारिक पार्टी है, जो फासीवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ी है।

राजस्थान कांग्रेस में आपसी बयानबाजी पर क्या बोले

वहीं राजस्थान कांग्रेस में आपसी बयानबाजी के सवाल पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जवाब दिया कि पार्टी में बातचीत हमें ठीक लगती है, उससे दिक्कत नहीं है। राजस्थान ही नहीं पूरे देश में हमारा ऐसा ही है। कांग्रेस की विचारधारा है कि हमारी पार्टी के लोग अगर कुछ बोलना चाहें तो हम उन्हें डराकर चुप नहीं करते। कांग्रेस पार्टी को लेकर जयपुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिखरी नहीं है।

हमें सावधान रहना चाहिए : राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख और अरुणाचल में जो हो रहा है, उसे देखते हुए सावधान रहना चाहिए। मुझे जो दिख रहा है जो चीन का थ्रेट है सरकार इग्नोर कर रही है, उनकी पूरी तैयारी चल रही है। हिंदुस्तान की सरकार सोई है। हमारी सरकार छिपाती है और एक्सेप्ट नहीं कर पा रही है।

डर-नफरत फैला रहीं भाजपा-आरएसएस

राहुल ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दोनों संगठनों ने डर, नफरत फैलाई है। भाजपा और संघ के लोग भ्रम फैला रहे हैं। नफरत बढ़ा रहे हैं। जिस दिन कांग्रेस जमीन पर उतर जाएगी, उसे कोई हरा नहीं पाएगा। हम कुछ चीजें राज्य इकाइयों पर छोड़ते हैं क्योंकि उन्हें अपनी इकाइयों को निश्चित तरीके से चलाना होता है।

मोदी ने चीनियों को बरी किया : जयराम रमेश

कांग्रेस महासचिव प्रभारी (संचार) जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीमा गतिरोध पर अपने 2020 के बयान के जरिये चीनियों को ‘‘बरी” करने का आरोप लगाया और पूछा कि क्या तब जो हुआ था वह ‘‘घुसपैठ” थी या चीनियों की ‘‘सैर” थी। रमेश ने आरोप लगाया कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हाल के संघर्ष के बाद प्रधानमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस सप्ताह की शुरुआत में संसद में ‘सबसे निरर्थक’ बयान पढ़ने के लिए ‘मजबूर’ किया।

राहुल गांधी ने कहा- बीजेपी के बारे में बहुत स्पष्ट है कि वह क्या चाहती है। वे नफरत फैलाते हैं। यात्रा का फोकस श्रीनगर में झंडा फहराने पर है। हमारे पास उस तरह का पैसा कभी नहीं था, जैसा भाजपा के पास है और कभी नहीं होगा क्योंकि हम उस तरह की सुविधा प्रदान नहीं करते हैं जैसी वे करते हैं। जानते हैं कि वे क्या करना चाहते हैं। कांग्रेस ने हिमाचल में भाजपा को मात दी है। अगर उसकी प्रॉक्सी आप नहीं होती तो गुजरात में भी उन्हें हरा देते।

00000

प्रातिक्रिया दे