मोदी पर भुट्टो ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, भड़के भाजपाईयों ने घेरा पाक दूतावास

उच्चायोग के बाहर उग्र प्रदर्शन

पुलिस से झूमाझपटी, तोड़ी बैरिकेडिंग, कई हिरासत में

नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो द्वारा भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी दूतावास के पास जमकर प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ता पाकिस्तानी दूतावास के पास तीन मूर्ति मार्ग पर पाकिस्तान के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन किया। वे पाकिस्तान हाय-हाय के नारे लगा रहे थे। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग तोड़ने पर कई भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।

मोदी को बताया गुजरात का कसाई

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो ने गुरुवार को न्यू यॉर्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी को गुजरात का कसाई बताया। उसने कहा, ‘मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है, लेकिन ‘गुजरात का कसाई’ अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है। इसके बाद उसने कहा, मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले अमेरिका ने उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया था। उसने पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों भारत के नहीं बल्कि आरएसएस के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री हैं।

पाकिस्तान के पप्पू हैं बिलावल

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने पाक दूतावास के पास प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिलावल भुट्टो को पाकिस्तान का पप्पू माना जाता है। वह प्रासंगिक बने रहने के लिए इस तरह के बयान दे चुके हैं। बिलावल भुट्टो की मां की आतंकवादी हमले में हत्या कर दी गई थी। अब जब भारत आतंकियों के खिलाफ जंग छेड़ रहा है तो बिलावल आतंकवादियों के साथ खड़े हैं।

एस जयशंकर ने जमकर लगाई थी फटकार

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कश्मीर मुद्दा उठाने पर पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई थी. इसी के बाद बिलावल भुट्टो ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा था कि जिस देश ने अल-कायदा नेता ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादी को पनाह दी हो और अपने पड़ोसी देश की संसद पर हमला किया हो, उसे उपदेश नहीं देना चाहिए

दरअसल बिलावल भुट्टो ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि यूएनएससी मुख्य रूप से वैश्विक शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है.

00000000000000000000000

प्रातिक्रिया दे