-फिल्म पर गहराता जा रहा विवाद
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की अगले साल आने वाली फिल्म ‘पठान’ को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। फिल्म के पहले गाने ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका के भगवा रंग की बिकिनी पहनने पर ट्विटर यूजर्स से लेकर नेता तक, विरोध जता रहे हैं। अब अयोध्या के महंत राजू दास ने दर्शकों से अपील की है कि वे इस फिल्म का बहिष्कार करें। जिस भी थिएटर में फिल्म लगे, उसे फूंक दिया जाए। जैसे को तैसा करना पड़ता है। अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने ‘पठान’ विवाद पर वीडियो जारी करते हुए संदेश दिया। उन्होंने लोगों से फिल्म के बॉयकॉट करने की अपील की। वीडियो में महंत ने कहा, मैं लोगों से अपील करता हूं कि जिस थिएटर में यह फिल्म लगे, उसे फूंक दिया जाए। वीडियो में उन्होंने आगे कहा, बॉलीवुड और हॉलीवुड लगातार सनातन धर्म का मजाक उड़ाने और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के तरीके खोजने की कोशिश करते हैं। पठान फिल्म में, दीपिका पादुकोण ने बिकनी पहनी है जो संतों और पूरे देश की धार्मिक भावनाओं को आहत करती है। शाहरुख खान लगातार मजाक उड़ाते हैं सनातन धर्म का। दीपिका को भगवा बिकनी पहनकर गाने में ऐसे स्टेप्स करने की क्या जरूरत थी?
—
शाहरूख-दीपिका का फूंका पुतला
इंदौर के मालवा मिल चौराहे पर एकत्र होकर ‘वीर शिवाजी ग्रुप’ नामक संगठन के कार्यकर्ताओं ने ‘पठान’ के गीत ‘बेशर्म रंग…’ को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। शाहरुख खान एवं दीपिका पादुकोण के पुतले फूंके। प्रदर्शनकारियों ने अगले साल जनवरी में रिलीज होने जा रही फिल्म पर प्रतिबंध की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि इस गीत की विषयवस्तु से हिंदू समुदाय अपमानित और आहत महसूस कर रहा है।
000

