- यात्रा का बुधवार को राजस्थान में था 10वां दिन
सवाई माधोपुर से निकला राहुल का रेला
सवाई माधोपुर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का बुधवार को राजस्थान में 10वां दिन है। सवाई माधोपुर में बुधवार को इस यात्रा में आरबीआई के पूर्व गवर्नर एन रघुराम राजन भी शामिल हुए। राहुल और रघुराम के बीच लंबी बातचीत हुई। यूपीए सरकार में रघुराम राजन को आरबीआई का गवर्नर बनाया गया था। रघुराम राजन आर्थिक मुद्दों पर बेबाक अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। भारत जोड़ो यात्रा में रघुराम राजन राहुल से कदम से कदम मिलाते हुए चलते दिखाई दिए। राजन के अलावा बुधवार को राहुल गांधी के साथ सचिन पायलट, प्रताप सिंह खाचरियावास सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी साथ थे। सियासी गलियारों में चर्चा तेज है कि आरबीआई के पूर्व गवर्नर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। दरअसल, रघुराम राजन मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की कई बार खुलकर आलोचना कर चुके हैं।
नुक्कड़ सभा में गरजे राहुल
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का बुधवार को राजस्थान में 10वां दिन है। बुधवार को भारत जोड़ो यात्रा सवाईमाधोपुर के भाड़ोति से शुरू हुई। राहुल गांधी की यात्रा ने बुधवार को ही दौसा जिले में प्रवेश किया। सुबह भारत जोड़ो यात्रा सवाईमाधोपुर के भाड़ोति से शुरू हुई। यात्रा सुबह 10 बजे बामनवास के बाढ़श्यामपुरा टोंड में पहुंची। टोंड में लंच के बाद 3:30 बजे से यात्रा का दूसरा चरण शुरू हुआ। बुधवार शाम 6:30 बजे दौसा जिले में लालसोट के बगड़ी गांव चौक में यात्रा का अंतिम पड़ाव था। यहां पर राहुल गांधी की नुक्कड़ सभा थी, जिसमें उन्होंने हालिया तवांग सहित महंगाई, बेरोजगारी जैसे कई मसलों पर सरकार के रवैये पर निशाना साधा।
पायलट का प्रभाव क्षेत्र
दौसा में भारत जोड़ो यात्रा पांच दिन रहेगी। 16 दिसंबर को यात्रा का 100 दिन पूरा हो जाएगा। राहुल गांधी की यात्रा अब सचिन पायलट के प्रभाव वाले इलाकों से गुजर रही है। यात्रा में पायलट समर्थकों की संख्या भी बढ़ने लगी है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि 16 दिसंबर को यात्रा के 100 दिन पूरा होने पर राहुल गांधी जयपुर जाएंगे। वहां राहुल और सभी यात्री सुनिधि चौहान के म्यूजिक इवेंट में शामिल होंगे।
00000

