–बिलासपुर में आठ राउंड से अधिक चलीं गोलियां
0 सकरी बाईपास के ब्रिज के नीचे पुलिस थाने के पास हुई वारदात
0 फार्म हाउस से लौट रहा था त्रिपाठी
—
शहर के आदतन बदमाश संजू त्रिपाठी की अज्ञात लोगों ने सकरी बाइपास के नीचे पुलिस थाने से चंद कदम की दूरी पर गोली मारकर हत्या कर दी। दो कार से आए हत्यारों ने अपने फार्म हाउस से कार से लौट रहे त्रिपाठी पर आठ राउंड से अधिक गोलियां चलाईं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इधर, नवागढ़ में हत्या के बाद हत्यारे ने पुलिस को 18 दिसंबर को एक और हत्या करने की चुनौती दी है।
हरिभूमि न्यूज, बिलासपुर। घटना बुधवार की शाम 4.15 बजे के आसपास की है। इस समय सकरी बाईपास के अलावा मुंगेली, कोटा रोड पर पर बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही हो रही थी। जानकारी के अनुसार इसी समय सांवांताल स्थित फार्म हाउस से आदतन बदमाश कुदूदंड चांदनी चौक निवासी संजू त्रिपाठी पिता जयनारायण त्रिपाठी अपनी कार से घर लौट रहा था। बाईपास ओवरब्रिज के नीचे बड़े ब्रेकर पर उसकी कार की गति धीमी हुई, इसी समय वहां पहले से खड़ी सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से कुछ युवक बाहर निकले, इसी समय एक कार पीछे से आकर रुकी, उससे भी कुछ युवक बाहर निकले। कार से पहुंचे इन युवकों ने एकाएक संजू त्रिपाठी की कार की खिड़की से दोनों ओर से फायरिंग शुरू कर दी। अंधाधुंध चलाई गई गोलियां संजू त्रिपाठी के सिर को कई जगह से छेदते हुए बाहर निकल गईं। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फायरिंग के बाद आरोपी अपनी अपनी कार से अलग अलग दिशाओं में भाग निकले। एक कार में सवार आरोपी रायपुर की ओर और दूसरी कार में सवार युवक मुंगेली, कोटा की ओर भागे। वारदात के बाद तखतपुर रोड में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। भीड़ एकत्रित होने पर ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया। पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद खाली कारतूस के खोखे जब्त किए हैं। संजू त्रिपाठी का शव मरच्यूरी में भेजकर मामले की जांच की जा रही है।
—
शूटरों को पकड़ने का निर्देश
घटना की सूचना मिलते ही आईजी बद्रीनारायण मीणा, एसएसपी पारूल माथुर, एडीशनल एसपी राजेन्द्र कुमार जायसवाल, राहुल देव शर्मा, क्राइम ब्रांच टीआई हरविंदर सिंह, सकरी थाना प्रभारी सागर पाठक, सरकण्डा थाना प्रभारी फैजूल शाह बल सहित मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल का मुआयना करने व आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद शूटर को पकड़ने का निर्देश दिया गया है।
—
वर्सन
आरोपियों की हो रही तलाश
सकरी बाइपास चौक के पास कार सवार युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी गई है। कार सवार शूटराें को पकड़ने के लिए अलग अलग टीम बनाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
–पारूल माथुर, एसएसपी
00000

