दीपिका की ‘भगवा बिकिनी’ ‘पठान’ का होगा बायकॉट

-हिंदू संगठनों ने सीन बदलने की दी चेतावनी

  • ‘बेशर्म रंग’ गाने में पहनावे को लेकर मचा बवाल

नई दिल्ली। आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर बायकॉट के बाद अब शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ के भी बायकॉट की हवा तेज दिख रही है। इसकी वजह हैं दीपिका पादुकोण। फिल्म ‘पठान’ का यह गाना रिलीज़ होते ही दीपिका पादुकोण अपने स्टेप्स और अपने आउटफिट को लेकर आलोचनाओं से घिरी हुई हैं। अब जिस वजह से फिल्म के बायकॉट का हल्ला मचा हुआ है वह है दीपिका पादुकोण की मोनोकिनी। पठान के बेशर्म रंग गाने के एक सीन में दीपिका ने केसरी रंग की बिकिनी पहनी है। इस पर लोग कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है।

मध्य प्रदेश के मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी दी है कि अगर फिल्म में दीपिका के कपड़े और कुछ सीन्स को बदला नहीं गया तो वो अपने राज्य में फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। मिश्रा ने कहा- गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है। दीपिका के रिवीलिंग कपड़ों के साथ उनकी बिकिनी के केसरी रंग पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि ये भगवा का रंग है और पठान फिल्म में इसका अपमान किया गया है। पठान में हुए भगवा के अपमान को हिंदुस्तान नहीं सहेगा। मैं हिंदू समाज से निवेदन करता हूं कि वो पठान फिल्म का बायकॉट करें।

बॉयकॉटपठान हो रहा ट्रेंड

पठान का गाना बेशर्म रंग रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर दो ग्रुपों में लोग बंट गए हैं। किंग खान और दीपिका के फैंस को तो उनकी सिजलिंग केमिस्टरी और बोल्ड अवतार किलर लग रहा है, लेकिन कई लोग इसपर नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं। ट्विटर पर #बॉयकॉटपठान ट्रेंड कर रहा है। दीपिका के रिवीलिंग बिकिनी और मोनोकनी लुक्स को कुछ लोग भारत की संस्कृति के खिलाफ बता रहे हैं।


000000000

प्रातिक्रिया दे