कुत्ते ने नोच लिया टाइगर का मुंह, वायरल वीडियो देख आंखों पर यकीन नहीं होगा

इगर के सामने कुत्ते की ताकत की कोई वेल्यू नहीं होती! लेकिन भैया… इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो ने जनता को हैरान कर दिया है। असल में, इस क्लिप को एक IAS अधिकारी ने शेयर किया है, जिसमें एक कुत्ता टाइगर से भिड़ता नजर आ रहा है। चौंकाने वाली बात ये है कि वीडियो में भौंकने वाला ये छोटा सा जीव, तमाम जानवरों को अपनी एक दहाड़ से डारने वाले बाघ पर हावी होता दिख रहा है। फिलहाल, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि वीडियो कब और कहां का है। लेकिन इस क्लिप को देखकर तमाम लोग हैरान हैं और अपने दिल की बात कमेंट सेक्शन में लिख रहे हैं। जैसे आईएएस ने लिखा कि ज्यादा मोटिवेशन मिलने का नतीजा।
हजारों बार देखा जा चुका है ये वीडियो
यह वीडियो @sumitamisra ने ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- आजकल ज्यादा मोटिवेशन मिलने का परिणाम! वायरल क्लिप को खबर लिखे जाने तक 72 हजार से ज्यादा अधिक व्यूज, 3 हजार लाइक्स और 400 रीट्वीट्स मिले हैं। एक यूजर ने लिखा कि एनर्जी ड्रिंक पीकर आया है। अन्य ने लिखा- शेर की जगह कुत्ते लेंगे। आपकी इस पर क्या राय है?

यह क्लिप 16 सेकंड का है। इसमें हम देख सकते हैं कि एक कुत्ता, टाइगर का गाल दबोचे है। बाघ खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन कुत्ता उसे छोड़ ही नहीं रहा है। हालांकि, एक बार बाघ… कुत्ते की पकड़ से खुद को आजाद कर लेता है, लेकिन कुत्ता फिर उस पर झपटता है और उसके मुंह को पकड़ लेता है। यह दृश्य देखकर ऐसा लग रहा है कि कुत्ता टाइगर को भी डॉग ही समझ रहा है और उसके साथ खेल रहा है। इस दौरान एक शेर भी उनके पास नजर आता है पर वह कुछ नहीं करता। वह दोनों को झगड़ते हुए देखता नजर आता है।

प्रातिक्रिया दे