कांग्रेस नेता राजा बोले-मोदी की हत्या के लिए तैयार रहो, सियासी उबाल, केस दर्ज

— राजा पटेरिया पर एफआईआर, भाजपा बोली- कांग्रेस के असली भाव प्रकट हो गए

—पटेरिया ने दी सफाई, कहा-हत्या का मतलब हराना

—केंद्रीय मंत्री स्मृति बोलीं- गांधी परिवार के आदेश पर बयान


भोपाल/पन्ना। मप्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने पीएम माेदी पर विवादास्पद टिप्पणी कर दी। बयान के बाद सियासी तूफान खड़ा हो गया है। पटेरिया ने लोगों से संविधान और अल्पसंख्यकों, दलितों एवं आदिवासियों का भविष्य को बचाने की खातिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘हत्या’ करने के लिए तत्पर रहने को कहा है। इस मामले में मध्यप्रदेश पुलिस ने पटेरिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। इधर, इस मामले पर भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।


सोशल मीडिया पर सोमवार सुबह सामने आए एक वीडियो में राजा पटेरिया को कांग्रेस कार्यकर्ताओं से यह कहते हुए सुना जा सकता है, मोदी चुनाव खत्म कर देंगे। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर (लोगों को) बांट देंगे। दलितों का, आदिवासियों का, अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो। हत्या का मतलब है, हराने का काम करो। पटेरिया का यह कथित वीडियो मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पवई स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का है। लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री संजय कुमार खरे की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यहां एक बयान जारी कर कहा, शिकायत के बाद सोमवार दोपहर पन्ना जिले के पवई पुलिस थाने में पटेरिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मिश्रा ने कहा, पुलिस ने पाया कि पटेरिया के द्वारा एक जनसभा में धर्म, जाति और भाषा के आधार पर दलित, अल्पसंख्यक एवं आदिवासी समुदाय के बीच घृणा तथा वैमनस्य फैलाने का कार्य प्रतीत हुआ है, इससे लोक शांति भंग होना पुलिस ने पाया है। उन्होंने बताया, पटेरिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 451, 504, 505 (1-बी), 505 (1-सी), 506, 153-बी (1सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस बीच, प्रदेश भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी भोपाल में मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की। पटेरिया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। प्राथमिकी के अनुसार संजय कुमार खरे की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। विवेचना में लिया गया है। खरे मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग पवई में उपयंत्री हैं। प्राथमिकी के अनुसार पटेरिया 11 दिसंबर की दोपहर लोक निर्माण विभाग के पवई स्थित विश्राम गृह में अल्प प्रवास के नाम पर जबरन घुसे और विश्राम गृह के चारदीवारी के अंदर मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में पटेरिया ने उठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की बात की।

केंद्रीय मंत्रियों ने कांग्रेस को घेरा

केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने पटेरिया के इस बयान के लिए कांग्रेस की घोर निंदा की। उन्होंने कहा, यह कांग्रेस की हिंसक मानसिकता का परिचायक है। इस प्रकार की मानसिकता के कारण ही देश भर में कांग्रेस का पराभव हुआ है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि गांधी परिवार के आदेश पर ऐसा बयान दिया गया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ इस प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी करने का कांग्रेस का पुराना इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि पटेरिया का बयान कांग्रेस शासन के दौरान पनपी ‘हत्या की राजनीति’ को रेखांकित करता है।

सीएम शिवराज बोले-असलियत सामने आ रही

इससे पहले, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटेरिया की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए ट्वीट किया, भारत जोड़ो यात्रा का ढोंग करने वालों की असलियत सामने आ रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जनता के दिल में बसते हैं। कांग्रेस के लोग मैदान में उनसे मुकाबला नहीं कर पाते, इसलिए उनकी हत्या की बात कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, यह विद्वेष की पराकाष्ठा एवं घृणा की अति है। कांग्रेस के असली भाव प्रकट हो रहे हैं। ऐसी चीजों को सहन नहीं किया जाएगा। कानून अपना काम करेगा।

भाजपा अध्यक्ष ने की जांच की मांग

भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने इस वीडियो को टैग करते हुए ट्वीट किया, मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेादी की हत्या के लिए जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उकसाना अत्यंत गंभीर और निंदनीय है। क्या हाल में मध्यप्रदेश से निकली राहुल गांधी की ‘भारत तोड़ो यात्रा’ में इस साजिश की तैयारी हुई? इसकी जांच होनी चाहिये।

पटेरिया ने दी सफाई

इसी बीच, पटेरिया ने एक वीडियो बयान जारी कर स्पष्ट किया कि उनका इरादा चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी को हराना था, लेकिन उनकी टिप्पणी को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उन्होने कहा कि वीडियो में मोदी की हत्या की जो बात है, वह गलत तरीके से बताई जा रही है। मैं गांधी को मानने वाला आदमी हूं। मैं इस तरह की बात नहीं कर सकता।

0000

प्रातिक्रिया दे