… तब गैस सिलेंडर का क्या करेंगे, बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?

-परेश रावल के महंगाई पर दिए बयान पर बवाल, मांगी माफी

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर और नेता परेश रावल अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गुजरात में परेश को कैम्पेन करते देखा गया था। इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर उनकी खूब आलोचना हो रही है। गुजरात के वलसाड में परेश रावल ने गुजराती भाषा में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने महंगे गैस सिलेंडर और रोजगार की मांग को लेकर सरकार की तरफ से सफाई देने की कोशिश की। इस दौरान परेश रावल ने कहा, ‘गैस सिलेंडर महंगा है लेकिन ये सस्ता हो जाएगा। लोगों को रोजगार भी मिल जाएगा, लेकिन क्या होगा जब रोहिंग्या मुस्लिम और बांग्लादेशी आपके आसपास रहने लगेंगे। जैसा कि दिल्ली में हो रहा है। तब आप गैस सिलेंडर का क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?’ परेश रावल का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने भी इसके खिलाफ आवाज उठान शुरू कर दिया है।

परेश ने मांगी माफी

बवाल मचने के बाद रावल ने माफी मांग ली है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘बिल्कुल मछली कोई मुद्दा नहीं है। क्योंकि गुजराती भी मछली पकाते और खाते हैं। लेकिन मैं साफ करना चाहता हूं कि बंगाली से मेरा मतलब गैर कानूनी रूप से यहां रह रहे बांगलादेशी और रोहिंग्या मुस्लिमों से था। लेकिन फिर भी अगर मैंने आपकी भावनाओं को आहत किया तो मैं माफी चाहता हूं।’ लेकिन ये विवाद अभी थमा नहीं है। यूजर्स ने परेश के नए ट्वीट पर भी रिएक्शन देना और गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया है। इस ट्वीट कओ डिलीट करने की मांग कई यूजर्स कर रहे हैं। उनका कहना है कि परेश ने इस ट्वीट में भी गलत बात लिखी है, जिससे ये माफी नहीं लग रहा. दूसरी तरफ बांग्ला पोक्खो ने परेश के खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया है।

000

प्रातिक्रिया दे