सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की जोड़ी एक ऐसी जोड़ी थी जिनसे हर किसी को प्यार हो गया था। वक्त के साथ दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आई और फिर उनके ब्रेकअप की खबरों ने हर किसी को हैरान किया। ऐश्वर्या का आरोप था कि सलमान ने उन्हें थप्पड़ मारा। सलमान ने ऐश्वर्या के इन बातों का जवाब भी दिया था।
बॉलिवुड में पर्दे पर दिखाई जानेवाली लव-स्टोरी से कहीं ज्यादा सितारों की रियल लव-स्टोरी की चर्चा रहती है। खूब सुर्खियों में छाई रहने वाली एक ऐसी ही लव स्टोरी सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की थी, जिसका अंत काफी बुरा हुआ। आज भी इस कपल से जुड़ी कोई भी खबर है, वह सुर्खियों का हिस्सा जरूर होती हैं। दोनों का ब्रेकअप बॉलिवुड कपल्स के सबसे खराब ब्रेकअप में गिना जाता है। ब्रेकअप के बाद दोनों अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़े। जहां ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली वहीं सलमान खान के कई अफेयर के चर्चे जरूर रहे, लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की है और आज भी वह बॉलिवुड के एलिजिबल बैचलर्स में से एक गिने जाते हैं। वैसे तो सलमान खान ने कभी ऐश्वर्या की तरफ से लगाए आरोपों का जवाब नहीं दिया था, लेकिन इंटरव्यू में उन्होंने कुछ बातें कही थीं।
ऐश्वर्या ने सलमान पर मारपीट का आरोप लगाया था
सलमान खान और ऐश्वर्या राय की जोड़ी एक ऐसी जोड़ी थी जिनसे हर किसी को प्यार हो गया था। वक्त के साथ दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आई और फिर उनके ब्रेकअप की खबरों ने हर किसी को हैरान किया। इस ब्रेकअप के बाद दोनों के ब्रेकअप के बाद मीडिया में इस बात की खूब चर्चा रही थी। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि साल 2002 में ऐश्वर्या ने सलमान पर मारपीट का आरोप लगाया था।

