कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दिया विवादित बयान… ‘मोदी हर चुनाव में दिख जाते हैं, क्या उनके रावण की तरह 100 सिर हैं

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी-कांग्रेस नेताओं के बीच तनातनी बढ़ गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक विवादास्पद बयान दे दिया है। गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने पीएम मोदी के चेहरे पर बीजेपी के वोट मांगने को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि ‘मोदी हर चुनाव में दिख जाते हैं, क्या उनके रावण की तरह 100 सिर हैं?’ खड़गे के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है।

खड़गे ने जनसभा में कहा, ‘क्या मोदी आकर म्यूनिसिपैलिटी के काम करने वाले हैं। मुसीबत में मदद करने वाले हैं। आप तो प्रधानमंत्री हैं। आपको काम दिया गया है वो काम करिए। वो छोड़ कर म्यूनिसपल कॉर्पोरेशन इलेक्शन, एमएलए इलेक्शन… हर वक्त अपनी ही बात करते हैं। आप किसी को मत देखो, मोदी को देख कर वोट दो। तुम्हारी सूरत कितनी बार देखें। कॉर्पोरेशन इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमएलए इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना। एमपी इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना। हर जगह. कितने हैं भाई… क्या आपके रावण के जैसा 100 सिर हैं क्या. समझ में नहीं आता। ‘

बीजेपी ने कहा- पूरे गुजरात का अपमान

खड़गे के बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘पीएम मोदी को रावण कहना घोर अपमान है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूरे गुजरात का अपमान किया है। यह कथन सिर्फ खड़गे नहीं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के हैं। सोनिया के कहने पर पीएम का अपमान किया गया है। सोनिया ने मोदी को मौत का सौदागर कहा था. मिस्त्री ने मोदी को औकात दिखाने की बात कही थी। पीएम मोदी ने आतंकवाद को औकात दिखाई है।’

नड्डा ने बताया कांग्रेस और आप को ‘फसली बटेर’

दाहोद (गुजरात)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने मंगलवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘‘फसली बटेर’की संज्ञा दी और जनता को ऐसे दलों से सतर्क रहने की सलाह दी। जनजातीय बहुल दाहोद जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 70 सालों में जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया जबकि भाजपा सरकारों ने इसके लिए अनेकों काम किए और समुदाय विशेष के लोगों को राष्ट्रपति, राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री तक बनाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप ऐसी पार्टियां हैं जो सिर्फ चुनावों में दिखती हैं और चुनाव के बाद गायब हो जाती हैं। लेकिन चुनाव के बाद अगर कोई सेवा के लिए बचता है तो भाजपा के कार्यकर्ता बचते हैं।

उन्होंने कहा, ‘गुजरात में आम आदमी पार्टी सरकार बनाने आई थी लेकिन अब इसका आकार भी बचेगा या नहीं… ये तो आठ तारीख (मतगणना) के बाद ही पता चलेगा. ये चकमा देने वाले लोग हैं, इन फसली बटेरों से आपको सतर्क रहना है। ’ ज्ञात हो कि ‘फसली बटेर’ शब्द का उपयोग आम तौर पर कथित ‘अवसरवादियों’ के लिए किया जाता है। नड्डा ने कहा, ‘जो फसली बटेर होते हैं न, वह फसल तैयार होने पर आते हैं। वे अनाज लेते हैं और फिर खेत को खराब कर चल देते हैं। वे फिर मिलते ही नहीं हैं। ’

आप पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड जैसे राज्यों के चुनाव में उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई थी और यही हाल उनका हिमाचल प्रदेश और गुजरात में होने वाला है। नड्डा ने कहा कि 20 साल पहले दाहोद क्षेत्र की जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरसती थी, स्कूल, कॉलेज और स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव था लेकिन आज इस क्षेत्र में सब उपलब्ध है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 70 सालों तक देश में शासन किया लेकिन उसने कभी जनजातीय समुदाय की सुध नहीं ली.

उन्होंने कहा, ‘ये तो वाजपेयी (पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी) थे जिन्होंने अलग जनजातीय मंत्रालय बनाया और उनके कल्याण के लिए कोष दिया. (नरेंद्र) मोदी जी ने देश की जनजातीय समुदाय की एक महिला को राष्ट्रपति बनाया. केंद्र सरकार में इस समुदाय से आज आठ मंत्री हैं। तीन राज्यपाल हैं। ’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जनजातियों व आदिवासियों के लिए केवल घड़ियाली आंसू बहा रही हैं।


गहलोत की सभा में सांड, बताया भाजपा3 की साजिश

मेहसाणा। गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार करने पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मेहसाणा की जनसभा में एक सांड घुस जाने की वजह से अफरा-तफरी मच गई। सांड भीड़ में भी घुसता नजर आ रहा है, जिसकी वजह से गहलोत की जनसभा में व्यवधान पैदा हुआ। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि अशोक गहलोत ने सभा में सांड के घुसने पर इसे बीजेपी की साजिश करार दिया है। गहलोत ने कहा कि गाय को बीजेपी ने भेजा है मीटिंग को डिस्टर्ब करने के लिए। बचपन से देखते आ रहा हूं, चुनाव से पहले बीजेपी हमारी मीटिंग्स को डिस्टर्ब करने के लिए ये सब करती है और ऐसे हथकंडे अपनाती है। बता दें कि कांग्रेस ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को गुजरात चुनाव में पर्यवेक्षक बनाया है। गहलोत को कांग्रेस पहले भी गुजरात चुनाव की जिम्मेदारी दे चुकी है। गहलोत की सभा में सांड घुसने पर सोशल मीडिया पर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग सीएम गहलोत के पक्ष में वीडियो शेयर कर रहे हैं। वहीं कुछ ने सीएम गहलोत को घेरते हुए कहा कि क्या हर बात की जिम्मेदार भाजपा ही है ?

0000

प्रातिक्रिया दे