नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 20.96 अंक यानी 0.03 प्रतिशत बढ़कर 62,293.64 अंक के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.65 अंक यानी 0.15 प्रतिशत चढ़कर 18,512.75 अंक के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर बंद हुआ।
–
999

