अब सुप्रीम कोर्ट की सूचनाएं पाना होगा आसान, आरटीआई पोर्टल हुआ लॉन्च

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के बारे में सूचनाएं प्राप्त करना अब काफी आसान होगा। दरअसल, गुरुवार (आज) से आरटीआई आवेदन दाखिल करने के लिए पोर्टल गुरुवार से शुरू हो गया।

इस बारे में घोषणा करते हुए सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, पोर्टल जल्द ही काम करना शुरू कर देगा। उन्होंने कहा, इससे पहले कि हम मामलों को शुरू करें, मैं कहना चाहता हूं कि पोर्टल तैयार है। सीजेआई ने कहा, ऑनलाइन पोर्टल सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत सुप्रीम कोर्ट के जवाबों को सुव्यवस्थित करेगा। इससे पहले शीर्ष अदालत के संबंध में आरटीआई आवेदन केवल डाक के माध्यम से दायर किए जा रहे थे।

बता दें, सीजेआई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ छात्रा आकृति अग्रवाल और लक्ष्य पुरोहित की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी। याचिका में शीर्ष अदालत में आरटीआई आवेदन ऑनलाइन दाखिल करने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफार्म की मांग की गई थी।

-000

प्रातिक्रिया दे