श्रद्धा का पिछले साल पुलिस को लिखा लेटर आया सामने, ‘आफताब दे रहा धमकी… मेरे टुकड़े-टुकड़े कर देगा’

-हत्या से डेढ़ साल पहले श्रद्धा ने वसई पुलिस से की थी शिकायत

-23 नवंबर 2020 को आफताब पर लगाए थे गंभीर आरोप

  • ‘वह 6 महीने से पीट रहा है… हत्या कर टुकड़े करने की धमकी’

नई दिल्ली। 23 नवंबर 2020 का एक लेटर सामने आया है, जिसमें श्रद्धा वालकर ने वसई पुलिस से आफताब की शिकायत की थी। इसमें श्रद्धा ने लिखा है कि वह विजय विहार कॉम्प्लेक्स में रीगल अपार्टमेंट में रहती है और आफताब अमीन पूनावाला (26) के बारे में रिपोर्ट करना चाहती है। उसने आफताब के दो फोन नंबर भी दिए थे। इसमें उसने साफ-साफ लिखा है कि आफताब उसे पीटता है। श्रद्धा ने 6वीं लाइन में लिखा है, ‘आज उसने मेरा गला दबाकर मारने की कोशिश की। मैं डरी हुई हूं। वह ब्लैकमेल कर रहा है… वह कह रहा है कि मेरी हत्या कर टुकड़े-टुकड़े कर देगा।’

बुधवार को जब यह लेटर सामने आया है तो उसकी हत्या को 6 महीने बीत चुके हैं। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और सच में आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर डाले, जिसकी तलाश की जा रही है। अब तक शव का सिर वाला हिस्सा बरामद नहीं हुआ है। नवंबर 2020 के इस लेटर से बहुत कुछ साफ हो गया है। इससे पता चलता है कि भले ही वे दोनों लिव-इन में रह रहे थे लेकिन उनके रिश्ते बहुत जल्दी खराब हो गए थे।

आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर शव के 35 टुकड़े किए

मुंबई की श्रद्धा वॉल्कर आफताब के साथ दिल्ली के महरौली में एक फ्लैट में लिव इन में रह रही थी। आरोप है कि आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी। आफताब के मुताबिक, श्रद्धा उस पर शादी को लेकर दबाव डाल रही थी। आफताब ने इसके बाद श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए।

शिकायत पर क्यों नहीं हुआ एक्शन, जांच कराएंगे, फडणवीस

साल 2020 में लिखी गई श्रद्धा की चिट्टी को लेकर अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आई है। फडणवीस ने शिकायत को गंभीर बताया है। उन्होंने कहा कि उस समय जांच क्यों नहीं हुई थी, इस पर अब जांच होगी। श्रद्धा की चिट्ठी पर उसी समय कार्रवाई होनी चाहिए थी। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ”श्रद्धा की साल 2020 में की गई पुलिस को शिकायत काफी गंभीर थी। यदि उस समय कार्रवाई हो गई होती तो फिर श्रद्धा वॉकर की मौत नहीं होती।”

मौत से कुछ देर पहले की चैट आई सामने

श्रद्धा की मौत से पहले की आखिरी चैट सामने आई है। यह 18 मई यानी मौत से कुछ घंटों पहले की ही है। श्रद्धा ने शाम 4.34 बजे अपने दोस्त को मैसेज किया था. लेकिन श्रद्धा को नहीं पता था कि यह उसकी आखिरी चैट होगी. श्रद्धा ने अपने दोस्त को लिखे मैसेज में कहा था कि आई हैव गॉट न्यूज यानी मेरे पास खबर है। श्रद्धा ने इसके बाद एक और मैसेज किया है। इसमें उसने लिखा है कि मैं किसी चीज में बहुत व्यस्त हूं। उसी दिन शाम 6:29 बजे उसकी फ्रेंड ने पूछा कि क्या खबर है। हालांकि, इस पर श्रद्धा ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद उसके दोस्त ने कई बार कोशिश की, लेकिन श्रद्धा ने कोई जवाब नहीं दिया।

000

प्रातिक्रिया दे