-पार्टी हाईकमान ने दो टूक कहा ‘थरूर को केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बात माननी होगी’

थरूर और कांग्रेस के बीच तनाव बढ़ने के आसार

नई दिल्ली। केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर और कांग्रेस के बीच तनाव बढ़ने के आसार हैं। अब ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने साफ कर दिया है कि थरूर को केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) की बात माननी होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी पार्टी लाइन से ऊपर नहीं है। थरूर के चार दिवसीय उत्तर केरल के दौरे से कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है। एआईसीसी महासचिव तारिक अनवर ने कहा, ‘केपीसीसी प्रमुख और विपक्ष के नेता पहले ही बयान जारी कर चुके हैं और मैं उनका समर्थन करता हूं। थरूर ही नहीं, कांग्रेस के सभी नतेाओं को कमेटी की तरफ से तय मानदंडों का पालन करना ही चाहिए। कोई भी पार्टी से ऊपर नहीं है। इस मामले में एआईसीसी दखल नहीं देगा। अगर केपीसीसी थरूर के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज करता है, तो हम बीच हस्तक्षेप करेंगे।’

सतीशन ने दी चेतावनी

मंगलवार को वीडी सतीशन ने चेतावनी दी थी कि पार्टी ‘गुटबाजी की राजनीति’ को सहन नहीं करेगी और इससे गंभीरता से निपटा जाएगा। इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख के सुधाकरण भी कांग्रेस नेताओं से थरूर के दौरे पर बयान देने से बचने के लिए कह चुके हैं। कहा जा रहा है कि थरूर उत्तर केरल की यात्रा के जरिए प्रदेश की राजनीति में ज्यादा सक्रिय होने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम में उनका सत्र आयोजित नहीं होने से सियासी बयानबाजी तेज हो गई थी। गौरलब है कल थरूर ने कहा था कि उन्हें किसी से डर नहीं है तथा किसी को भी उनसे डरने की जरूरत नहीं है।

मुलाकातों ने बढ़ाई रार

खबर है कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के नेताओं से भी थरूर की मुलाकात ने कांग्रेस नेताओं को नाराज कर दिया है। इसपर अनवर कहते हैं, ‘थरूर मुस्लिम लीग के नेताओं या किसी से भी मिलने के लिए आजाद हैं। हालांकि, उन्हें पार्टी लाइन का पालन करना होगा।

000

प्रातिक्रिया दे