-कच्छ की चुनावी सभा में बोले योगी आदित्यनाथ, जमकर साधा निशाना
- द्वारिकाधीश मंदिर में सबसे पहले पूजा की, उसके बाद रैली की
अहमदाबाद। यूपी के सीएम और गुजरात में बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। गुजरात में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को द्वारिकाधीश मंदिर में पूजा कर द्वारका विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए रैली की है और पार्टी के लिए वोट मांगे। सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में धुंआधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साध रहे हैं। गुजरात के कच्छ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, ’20 वर्ष पहले गुजरात में आतंक की घटनाएं घटित होती थी, दंगे होते थे, हर प्रकार की गुंडागर्दी होती थी। ‘नरेंद्र भाई’ मुख्यमंत्री बने तो गुंडागर्दी, दंगे, कर्फ्यू समाप्त हो गया। आज गुजरात विकास की नई कहानी गढ़ता जा रहा है। ये दंगा, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार सब कांग्रेस की पहचान है। कांग्रेस जहां जाती है वहां विरासत में सब लेकर चलती है।
गुजरात में दंगा और कर्फ्यू नहीं
कुछ दिन पहले एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था, बीजेपी सरकार बनने के बाद से गुजरात में दंगा और कर्फ्यू नहीं, विकास होता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल, पीएम मोदी और आतंकवाद की जड़ कश्मीर से धारा 370 हटाने वाले गृहमंत्री अमित शाह भी इसी धरती के सपूत हैं। पीएम मोदी के कार्यशैली ने गुजरात के कर्फ्यू पर सदा के लिए कर्फ्यू लगा दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ गुजरात में द्वारका, कच्छ, मोरबी और सूरत जिलों में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए चुनावी सभाएं करेंगे। योगी आदित्यनाथ सूरत में एक रोड शो भी करेंगे।
–
नहीं चलेगा भाजपा के अलावा किसी और का मॉडल : रवि किशन
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन इन दिनों गुजरात में हैं। पार्टी ने उन्हें गुजरात चुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर उतारा है। रवि किशन लगातार चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे है। बुधवार को उन्होंने एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान दावा किया कि गुजरात में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी 150 से अधिक सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों के आगे किसी का किला नहीं बचने वाला. इसी गुजरात की जनता ने देश को मोदी जैसा बेहतरीन नेता और प्रधानमंत्री दिया है। एक बार फिर यहां से भाजपा को आशीर्वाद मिलेगा और ऐतिहासिक जीत होगी। उन्होंने आगे कहा कि मुझे पार्टी ने जिस काम के लिए यहाँ भेजा है वह कर रहा हूं। आदिवासी और भोजपुरिया समाज के बीच जा रहा हूं।
आप का माहौल बना था लेकिन ख़राब हो गया
चैनल से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद ने यह भी स्वीकार किया कि पिछले दिनों आम आदमी पार्टी का माहौल गुजरात में बना जरूर था लेकिन सत्येन्द्र जैन की वायरल वीडियो और आप एमएवए की पिटाई वाली वीडियो ने सब नाश कर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात जैसी पवित्र धरती की जनता केजरीवाल और उनकी पार्टी पर कभी विशवास नहीं करेगी। यहां की जनता झूठे लोगों को, फ्री का लॉलीपॉप देने वालों को, दंगा कराने वालों को, आतंकवादियों को संरक्षण देने वालों को जीतने ही नहीं देगी।
–
ओवैसी का गुजरात में भी खाता नहीं खुलेगा
असदुद्दीन ओवैसी को लेकर रवि किशन ने कहा कि गुजरात में भी उनका वही हाल होगा, जो यूपी में हुआ था। वह यूपी में भी आए थे लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाए. उन्होंने आगे कहा कि इसी गुजरात में 27 साल पहले हर दूसरे दिन दंगे होते थे लेकिन भाजपा आने के बाद कोई दंगा नहीं हुआ.
–
भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया पैसे बांटने का आरोप
बीजेपी ने कांग्रेस पर गुजरात के विधानसभा चुनाव में वोट जुटाने के लिए पैसे बांटने का आरोप लगाया है। बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक वीडियो शेयर करते हुए यह आरोप लगाया है कि गुजरात के वडोदरा के डभोई से कांग्रेस के उम्मीदवार बालकृष्ण ढोलर चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को पैसे बांटकर वोट देने की अपील कर रहे हैं।
बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने चुनाव प्रचार के दौरान पैसे बांटने का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा, गुजरात चुनाव में पैसे देकर वोट जुटाने में लगी कांग्रेस। इसके साथ ही पात्रा ने आम आदमी पार्टी पर झूठे चुनावी वादे कर जनता को धोखा देने और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर पंजाब की चिंता छोड़कर चुनावी राज्यों में व्यस्त रहने का आरोप भी लगाया।
9999
‘मोदी सरकार पर भरोसा मत करो, शादी कर लो…’
- केंद्र के 2 करोड़ नौकरियों के वादे पर ओवैसी का तंज
(फोटो : )
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में भारत में बेरोजगारी की दर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। गुजरात के दानिलिम्दा निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि, ‘मैं जिस होटल में ठहरा हूं वहां एक नौजवान मुझसे मिला। मैंने उससे पूछा कि तुम्हारा क्या हाल है। तो उसने कहा, मैं जिस लड़की से शादी करना चाहता हूं उसने मुझसे आकर कहा, आपकी सरकारी नौकरी कब लगेगी? पापा लड़का ढूंढ रहे हैं। तो उस नौजवान ने कहा, मोदी सरकार पर भरोसा मत करो तुम शादी कर लो।’
नौकरी को लेकर पीएम मोदी को घेरा
सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, 2014 में पीएम मोदी ने युवाओं को हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। “पिछले आठ वर्षों में, 16 करोड़ नौकरियां सृजित की जानी चाहिए थीं. लेकिन अब पीएम मोदी कह रहे हैं कि वह 2024 तक सिर्फ 10 लाख नौकरियां देंगे. पहले से ही आप और बीजेपी के साथ त्रिकोणीय लड़ाई लड़ रही कांग्रेस ने एआईएमआईएम पर विपक्षी वोटों को विभाजित करने का आरोप लगाया है और ओवैसी की पार्टी को बीजेपी की ‘बी-टीम’ कहा है। बता दें, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में 14 उम्मीदवारों के साथ चुनाव लड़ रही है। गुजरात में पहली बार सभी सीटों पर आम आदमी पर ने भी अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। बीजेपी ने पार्टी की तरफ से सीएम फेस वर्तमान सीएम भूपेंद्र पटेल को बनाया है। वहीं, आप ने पार्टी की तरफ से इशुदान गढ़वी को अपना सीएम उम्मीदवार बनाया है।
999
शाक्य पर बोले शिवपाल – ‘वो मेरा चेला नहीं स्वार्थी है’
लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्थित मैनपुरी उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान के दौरान बीजेपी (भाजपा ) और समाजवादी पार्टी के ओर से जमकर बयानबाजी हो रही है। बीजेपी ने यहां शिवपाल सिंह यादव के करीबी रघुराज सिंह शाक्य को टिकट दिया है। वहीं अब प्रसपा प्रमुख ने रघुराज शाक्य पर पहली बार बयान दिया है। शिवपाल सिंह यादव ने अपने बयान में कहा, “यहां का बीजेपी का प्रत्याशी कह रहा है कि वो मेरा चेला है। लेकिन वो चेला नहीं स्वार्थी है। अगर शिष्य होता तो मुझे बताकर पार्टी से जाता. जसवंतनगर की जनता से कहना चाहता हूं कि डिंपल को जिताना ही नहीं बल्कि मेरे 91 हजार के रिकॉर्ड को तोड़ देना. मैं सबके सामने कहना चाहता हूं कि आपको भी निराश नहीं करूंगा। “
अखिलेश यादव के साथ आने पर क्या कहा?
प्रसपा प्रमुख ने कहा, “आप लोगो की इच्छा थी एक होना जरूरी है। हम एक हो गए इसलिए मैं अखिलेश से कहना चाहता हूं कि मैं नेताजी से बचपन से जुड़ा हूं। आज हमारे बीच में नेताजी नहीं हैं। इसलिए यह चुनाव महत्वपूर्ण है। यहां के कण-कण में नेताजी हैं, यहां का विकास नेताजी ने किया है। नेताजी के बाद कोई काम आपलोगों ने बताया है तो मैंने करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि नेताजी के बहुत से किस्से हैं। जसवंतनागर में बहुत किस्से हैं, जिनसे हम सब जुड़े हैं। यहां से डिंपल को जिताना है। मैंने समर्पण ऐसे ही नहीं किया, मैंने नेताजी को कभी निराश नहीं किया है। आश्वासन देना चाहता हूं कि नेताजी के बहुत से सपने अधूरे हैं। इसलिए हम डिंपल मिलकर उन सपनों को पूरा करेंगे. जसवंतनगर, इटावा और मैनपुरी के लिए अखिलेश का भी सहयोग लेने का काम करूंगा।
000

