—चार राज्यों में हत्या का दिल दहलाने वाला तरीका, श्रद्धा से आराधना तक दर्दनाक अंत
नई दिल्ली। श्रद्धा के खौफनाक कत्ल के बाद से अब तक दो और मामले ऐसे ही सामने आ चुके हैं। इस तरह देश के चार राज्यों में टुकड़े-टुकड़े कर मारने के खौफनाक कांड सामने आए हैं, जिनका एक ही पैटर्न दिखता है। श्रद्धा की हत्या के अलावा दूसरा मामला पश्चिम बंगाल का है, जहां एक युवक ने शराब की लत के शिकार अपने पिता की हत्या कर दी। बिहार में प्रेमी की हत्या कर शव को टुकड़े-टुकड़े कर फेंक दिए गए थे। वहीं, यूपी के आजमगढ़ में प्रिंस यादव नाम के शख्स ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड आराधना को मार डाला।
दिल्ली के महरौली इलाके में मुंबई की श्रद्धा की 35 टुकड़े कर हत्या करने वाला आफताब इन दिनों चर्चा में है। मुंबई के वसई इलाके से दिल्ली आकर दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। इसी दौरान आफताब ने उसी 18 मई को मार डाला था, जिसका खुलासा अब जाकर हुआ है। यही नहीं इसके बाद से कुछ और मामले ऐसे ही सामने आए हैं। इसी तरह एक सनसनीखेज केस उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सामने आया। यहां प्रिंस यादव नाम के शख्स ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड आराधना को मार डाला। प्रिंस यादव को पुलिस ने एक एनकाउंटर के बाद अरेस्ट कर लिया है, जिसने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की थी। पुलिस उसे मौका-ए-वारदात पर ले गई थी ताकि मृतक महिला के सिर को बरामद किया जा सके। इसी दौरान उसने एक पुलिसकर्मी से बंदूक छीन ली और उसे ही लहराते हुए भागने की कोशिश करने लगा। इस मर्डर का खुलासा 15 नवंबर को हुआ था, जब महिला के शव के टुकड़े आजमगढ़ के एक गांव के बाहर कुंए में मिले।
—
आफताब की होगी पॉलीग्राफ जांच
दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पॉलीग्राफ जांच के लिए यहां अदालत में सोमवार को आवेदन दाखिल किया। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने मामले को न्यायधीश विजयश्री राठौर को भेजा जिन्होंने पहले पूनावाला के नार्को विश्लेषण परीक्षण के आवेदन पर सुनवाई की थी। अदालत ने बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया था कि पांच दिन के भीतर पूनावाला की नार्को जांच कराई जाए। अदालत ने साफ किया था कि पुलिस आरोपी पर किसी थर्ड डिग्री उपाय का प्रयोग नहीं कर सकती। अदालत के एक सूत्र ने कहा कि सोमवार को इस आधार पर आवेदन किया गया कि पूनावाला गलत जानकारी दे रहा है और पुलिस को गुमराह कर रहा है।
शादी से खफा था प्रिंस
आराधना ने जिस दौरान शादी की थी, तब प्रिंस यादव देश से बाहर था, लेकिन जब वह वापस लौटा तो आराधना की शादी की बात सुनकर भड़क गया। वह उससे शादी को तोड़ने की बात कहने लगा। इससे उसने इनकार किया, जिससे भड़के प्रिंस ने हत्या कर दी। आराधना के शरीर के टुकड़े कर डाले। शरीर के 6 टुकड़े करने के बाद उन्हें लकड़ी के बक्से में रखा और फिर कुंए में फेंक दिया। यही नहीं, शव से सिर को अलग कर दिया, जिसे एक तालाब में फेंक आए। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल, कारतूस और धारदार हथियार बरामद कर लिया है। इस हत्याकांड में प्रिंस यादव की मदद करने वाले 7 लोग फिलहाल लापता हैं।
–
मां की मदद से पिता के किए 6 टुकड़े
एक मामला पश्चिम बंगाल में सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपने पिता की हत्या करने के बाद शव के टुकड़े टुकड़े कर उन्हें अलग अलग जगहों पर फेंक दिया। पुलिस ने पश्चिम बंगाल में नौसेना के एक पूर्व कर्मी ज्ज्वल चक्रवर्ती की हत्या के सिलसिले में शनिवार को उनकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार किया है। दक्षिण 24 परगना जिले की बरुईपुर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि आरोपियों का दावा है कि नौसेना के पूर्वी कर्मी उज्ज्वल चक्रवर्ती लगातार उन्हें प्रताड़ित किया करते थे। ऐसे में मां की मदद से पिता की हत्या कर उसके छह टुकड़े कर दिए।
–
पति के साथ मिल की प्रेमी की हत्या
बिहार के नालंदा के सिलाव थाना क्षेत्र के नांनद गांव का रहने वाला विकास चौधरी की हत्या अचानक लापता हो गया। अगले दिन उसके कटे हुए हाथ और पैर निकटवर्ती दीपनगर के मेघी गांव के पास से मिले। सदर डीएसपी डाक्टर शिब्ली नोमानी ने बताया कि विकास अपनी प्रेमिका ज्योति के मायके नालंदा के बिहार स्थित रामचंद्रपुर के घर में किराये पर कमरा लेकर पढ़ाई करता था। इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया। दोनों की अलग-अलग शादियां हो गईं। अंततः पति ने पत्नी के प्रेमी की हत्या कर दी, जिसमें मृतक की पत्नी ने भी साथ दिया।
–
एक्सपर्ट व्यू
फिल्मों से प्रेरित होकर ऐसी क्रूरता
रायपुर। मनोचिकित्सक डॉ. मनोज साहू के मुताबिक हत्या करने के बाद जिस तरह से साक्ष्य छिपाने लाश के साथ क्रूरता की जा रही है। इसकी वजह फिल्मों से प्रेरित होकर साक्ष्य छिपाने जिस तरह के दृश्य दिखाए जाते हैं, उसका अपराधी अनुशरण कर रहे हैं। इसके साथ ही कुछ वर्ग एंटी सोशल होते हैं, वो इस तरह के कृत्य करते हैं। साथ ही नशे की हालत में जो लोग अपना सुध-बुध खो वैठते हैं। ऐसे लोग ही हत्या करने के बाद लाश छिपाने लाश को क्रूरतापूर्वक काटने के अलावा और कई तरह की हथकंडे अपनाते हैं।
00000

