- बीजेपी प्रवक्ता त्रिवेदी के बयान पर महाराष्ट्र में छिड़ा संग्राम
मुंबई। वीर सावरकर, छत्रपति शिवाजी महाराज, इतिहास और विवादित बयान की वजह से महाराष्ट्र का राजनीतिक और सामाजिक पारा इन दिनों चढ़ा हुआ है। राज्यपाल भगत सिंह द्वारा शिवाजी महाराज को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद अब एक नया विवादित बयान सामने आया है। यह बयान बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब को पांच बार पत्र लिखकर माफी मांगी थी। त्रिवेदी के इस बयान के बाद महाराष्ट्र में बवाल मचा हुआ है। उन्होंने यह बयान एक निजी चैनल के डिबेट शो में बातचीत के दौरान दिया है। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और सुधांशु त्रिवेदी की जमकर आलोचना की जा रही है।
विपक्ष के निशाने पर बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के विवादित बयान के बाद संजय राउत ने उन पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि त्रिवेदी ने शिवाजी महाराज का अपमान किया है। सत्ता के लालच में बीजेपी की गोद में बैठ स्वाभिमान की भाषा बोलने वाले एकनाथ शिंदे अब खामोश क्यों हैं? राउत ने सवाल किया है कि क्या शिवाजी का अपमान क्या आप सहन कर सकते हैं? वहीं उद्धव की शिवसेना के एक अन्य प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि जिस छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम सुनकर जिस औरंगजेब को रात भर नींद नहीं आती थी। जिस शिवाजी की वीर सेना ने मुगलों की नाक में दम कर दिया था। उस वीर शिवाजी के बारे में बीजेपी के प्रवक्ता ऐसी बात कह रहे हैं। शायद सुधांशु त्रिवेदी को इतिहास की पूरी जानकारी नहीं है।

