क़तर वर्ल्ड कप 2022 के पहले मुक़ाबले में इक्वाडोर ने मेज़बान क़तर को 2-0 से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही इक्वाडोर ने तीन अंक अर्जित कर लिए हैं.
ये फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप में पहली बार है जब कोई मेज़बान टीम टूर्नामेंट का ओपनिंग मुक़बला हार गई है.
इक्वाडोर ने मैच के पहले हाफ़ में 16वें और 31वें मिनट में गोल दागे और पूरे मैच पर हावी रही.
एनर वेलेंशिया ने इक्वाडोर के लिए दोनों गोल दागे. उनके एक गोल को वीएआर (वीडियो असिस्टेंट रेफरी) ने निरस्त कर दिया.

फ़ुटबॉल विश्लेषकों के मुताबिक ये मुक़ाबला नीरस रहा और इसमें सिर्फ़ 10 शॉट ही लगे. क़तर की तरफ़ से पांच और इक्वाडोर की तरफ़ से पांच. 1996 के बाद से वर्ल्ड कप के किसी मुक़ाबले में दोनों टीमों के शॉट की न्यूनतम संख्या 2018 में कोलंबिया बनाम सेनेगल मुक़ाबले में थी. इस मुक़ाबले में 11 शॉट खेले गए थे.
पहले हॉफ़ में ही क़तर के 2-0 से पिछड़ जाने के बाद क़तर के समर्थकों का उत्साह ठंडा पड़ गया और बड़ी तादाद में दर्शक मैदान छोड़कर चले गए.
वर्ल्ड कप की रंगारंग शुरुआत
क़तर में रंगारग कार्यक्रम के साथ फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप शुरू हो गया है. के पॉप बैंड बीटीएस बैंड के जंग कुक और मशहूर अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच उद्घाटन मैच साढ़े नौ बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू हुआ. इस बार सबकी नज़र अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी और पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर होगी.
अर्जेंटीना 22 नवंबर को सऊदी अरब के खिलाफ अपना मैच खेलेगा तो रोनाल्डो की पुर्तगाल का सामना 24 नवंबर को घाना से होगा.
इस बार मौजूदा विश्व चैंपियन फ्रांस अपने खिताब की रक्षा करने के लिए पूरा ज़ोर लगाएगा. इसके अलावा ब्राजील, अर्जेंटीना, जर्मनी, इंग्लैंड, स्पेन, बेल्जियम, नीदरलैंड, डेनमार्क, पुर्तगाल, गत उपविजेता क्रोएशिया की टीमें प्रमुख विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा करने की प्रबल दावेदार हैं.
यह 1978 के अर्जेंटीना वर्ल्ड कप के बाद अब तक का सबसे कम अवधि वाला टूर्नामेंट होगा, यानी खेल शुरू होने से लेकर ख़त्म होने तक (20 नवंबर से 18 दिसम्बर) सिर्फ 29 दिन का.
बीटीएस के सिंगर का परफ़ॉर्मेंस
क़तर में हो रहे फीफा के फुटबॉल वर्ल्ड कप में मशहूर बैंड बीटीएस के स्टार सिंगर जंग कुक ने समां बांध दिया. उन्होंने अपने नए ट्रैक ‘ड्रीमर्स’ से उद्घाटन समारोह में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

