पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार आईएसआई चीफ के खिलाफ प्रदर्शन

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए जानलेवा हमले के बाद देश में बवाल मच गया है। इमरान के समर्थक पूरे देश में सड़कों पर उतर आए हैं। पाकिस्तान के 75 सालों के इतिहास में पहली बार खुफिया एजेंसी आईएसआई के खिलाफ प्रदर्शन देखने को मिला है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ हत्या के प्रयास के कुछ घंटों बाद खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर में कोर कमांडर हाउस के सामने लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इमरान पर हमले के पीछे आईएसआई चीफ मेजर जनरल फैसल का हाथ होने का आरोप लगाया है।

इमरान के समर्थक कराची से लेकर लाहौर, सिंध, पंजाब तक में सड़क पर उतर आए हैं। नेशनल हाइवे को जाम कर दिया है। पत्थरबाजी कर रहे हैं। सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कमर कस ली है और उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। फैज़ाबाद में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे।

प्रातिक्रिया दे