-पाकिस्तान में हालात हुए अराजक, जगह-जगह प्रदर्शन
-खान ने अस्पताल से ही देश को किया संबोधित
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गुरुवार को जानलेवा हमले के बाद लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने अस्पताल से ही देश को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें उन पर आने वाले खतरे के बारे में पहले से पता था। उन्होंने कहा, ‘मुझे पहले ही पता चल गया था कि वजीराबाद और गुजरात के बीच कहीं मुझे मारने की साजिश रची गई है।’ अस्पताल से संबोधित करते इमरान खान व्हीलचेयर पर बैठे नजर आए। उन्होंने शहबाज शरीफ सरकार पर निशाना साधा। इमरान खान ने अपने ऊपर हुए हमले के लिए तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया था, जिनमें पीएम शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल नसीर शामिल थे।
खुद ही रची साजिश
इसके जवाब में शहबाज कैबिनेट में रेल मंत्री ख्वाजा साद ने इमरान पर खुद ही साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने सवाल पूछा कि इमरान ने क्यों तीन लोगों के नाम लिए, यह उनकी साजिश है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई तस्वीर नहीं है, जहां इमरान ने शुरुआती मेडिकल केयर ली हो। हमले को लेकर पाकिस्तानी मूल के लेखक तारिक फ़तेह ने इमरान खान पर निशाना साधा है। तारिक फ़तेह ने एक डिबेट के दौरान कहा, “इमरान खान क्रिकेट खेलता रहे, शादियां करता रहे। इन्होंने अपने आदमी से खुद गोली चलवाया है। उसके पास सर है, बॉडी है, लेकिन उसको टखने में गोली लगी। वो भी तब जब वो लोहे के पीछे खड़ा था।”
ये है मामला
मालूम हो कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में विरोध मार्च के दौरान गुरुवार को एक बंदूकधारी ने खान को ले जा रहे ट्रक पर गोली चला दी, जिससे खान के पैर में गोली लग गई। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पूर्व प्रधानमंत्री जल्द चुनाव की मांग को लेकर इस्लामाबाद तक लंबे मार्च का नेतृत्व कर रहे थे। इमरान पर हमला करने वाले शख्स का कहना था कि ‘इमरान ने अपनी तुलना पैगंबर मोहम्मद से की थी, इससे वह नाराज था।
000

