गैंगस्टर के निशाने पर रहे हिंदूवादी नेता सूरी की गोली मारकर हत्‍या, शूटर पकड़ाया

भगवान की मूर्तियों की बेअदबी का मामला, मंदिर के बाहर प्रदर्शन कर रहे

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में हिंदू नेता व शिवसेना (टकसाली) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर सूरी की हत्या शुक्रवार की दोपहर उस समय गोली मारकर कर दी गई जब वे गोपाल मंदिर के बाहर कूड़ेदान में भगवान की मूर्तियां मिलने के विरोध में धरने पर बैठे हुए थे। बताया जा रहा है कि भीड़ में से किसी ने उन पर गोली चला दी। सूरी को गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए शूटर संदीप सिंह गिरफ़्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि सिखों व खालिस्तानियों के विरोध में बोलने वाले सूरी गैंगस्टर के निशाने पर थे, जिसका खुलासा कुछ दिन पहले ही हुआ था।

हिंदूवादी नेता सुधीर सूरी की बात करें वह शुरू से ही विवादों से घिरे रहे। सिखों व खालिस्तानियों के खिलाफ बयान देने के आरोप में उन पर तकरीबन 6 मामले कोर्ट में चल रहे थे। हमलावर कथित तौर पर स्विफ्ट कार से आया था। हमला करने के बाद जब वह कार से भागने लगा तो लोगों ने कार पर पत्थर बरसाए। कार पर ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तस्वीर लगी है। सूरी की हत्या के बाद पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है। अमृतसर पुलिस के मुताबिक हत्या के आराेपी से हत्या क्यों की गई इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।

दिवाली से पहले थी हत्या की प्लानिंग

पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले गिरफ्तार किए गए गैंगस्‍टर ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया था कि उन्‍हें सुधीर सूरी पर हमले करना था। वे इसके लिए रेकी कर चुके थे। सुधीर सूरी की हत्‍या दिवाली के पहले करने की साजिश रची गई थी, लेकिन गुर्गे को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

विदेश में बैठे गैंगस्टर के निशाने पर थे हिंदू नेता

ज्ञात हो कि पंजाब पुलिस ने बीते दिनों कटड़ा आहलूवालिया से तीन आरोपियों को एके 47 व हथियारों के साथ पकड़ा गया था। इनका मुखिया कनाडा में बैठा लखबीर लंडा है। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में जानकारी दी थी कि उन्हें अमृतसर के हिंदू नेता सुधीर सूरी को मारने की भी जिम्मेदारी दी गई है।

एक हिंदू मारोगे तो हम 10 को मार गिराएंगे

सुधीर सूरी ने 2016 में अमृतसर में अपने एक भाषण में खालिस्तानियों को खुलकर धमकी दी थी। उन्होंने धमकियां देते हुए कहा था कि अगर वह एक हिंदू को मारेंगे तो वह उनके 10 गिराएंगे। जिसके बाद सिख संगठन व खालिस्तानी समर्थकों ने खुलकर उन्हें जान से मारने की धमकियां देना शुरू कर दिया था।

कई बार पकड़ा जा चुका था सूरी

सूरी के खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में तकरीबन 6 मामले दर्ज थे। जिनकी सुनवाई कोर्ट में चल रही थी। इस दौरान कई बार सुधीर सूरी को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। 2020 में तो सुधीर सूरी को पुलिस इंदौर से पकड़ कर लाई थी। सुधीर सूरी ने सिख महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक व शर्मसार करने वाले शब्द बोले थे।

सिखों व खालिस्तानियों के खिलाफ बोलते थे सूरी

सुधीर सूरी 2010 के बाद लाइम लाइट में आना शुरू हुए थे। वर्ष 2016 के बाद उन्होंने खालिस्तान व सिखों के खिलाफ बयानबाजी करनी शुरू कर दी। जिसके बाद उन्हें लगातार सिख संगठनों व खालिस्तानी समर्थकों की तरफ से धमकियां मिला करती थी। शुरुआत में सूरी हमेशा ही पाकिस्तान व आईएसआई के खिलाफ बयानबाजी करते थे।

वाय ग्रेड की सुरक्षा थी सूरी के लिए

पंजाब सरकार ने वाय ग्रेड की सुरक्षा उपलब्ध करवाई। जिसमें उनके पास 15 पुलिसकर्मी और एक जिप्सी कार हमेशा साथ रहती थी। घर पर भी 5 पुलिसकर्मी हमेशा तैनात रहते थे। लोगों का कहना है कि सुधीर सूरी को पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी, तब भी उनकी हत्‍या कैसे हो गई।

0000000000000000

प्रातिक्रिया दे