‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुईं अभिनेत्री पूजा भट्ट, राहुल के साथ किया कदमताल

-यात्रा के 56वें दिन हैदराबाद में लोगों से भी मिले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष

-कांग्रेस के इस अभियान को मिलने लगा है अच्छा प्रतिसाद

-अभिनेत्री पूनम कौर व रोहित वेमुला की मां ने भी की है शिरकत

हैदराबाद। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को अच्छा प्रतिसाद मिलने लगा है। इसमें अब आम से लेकर खास लोग स्व स्फूर्त जुड़ने लगे हैं। अभिनेत्री पूनम कौर के बाद अब अभिनेत्री पूजा भट्ट भी इस यात्रा में शामिल हुईं राहुल के साथ पैदल चलीं। यात्रा के दौरान भट्ट को गांधी के साथ चर्चा करते हुए भी देखा गया. पूजा भट्ट और राहुल गांधी की फोटो कांग्रेस की ओर से ट्वीट की गई और लिखा, हर रोज नया इतिहास रचा जा रहा है। ..हर रोज देश में मोहब्बत चाहने वालों की तादाद बढ़ रही है। पूजा भट्ट सोशल मीडिया पर विभिन्न मुद्दों पर मुखर रही हैं। वे डैडी, दिल है कि मानता नहीं, सड़क जैसी फिल्मों के लिए याद की जाती हैं। भारत जोड़ो यात्रा का बुधवार को 56वां दिन है। यह हैदराबाद सिटी की बालानगर मेन रोड पर एमजीबी बजाज शोरूम से बुधवार सुबह शुरू हुई। विभिन्न स्थानों से होते हुए यह कौलमपेट पहुंची।

राहुल से कार्यकर्ताओं को मिलती है प्रेरणा: खरगे

राहुल से कार्यकर्ताओं को प्रेरणा मिलती है। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मूक क्रांति ला रही है जो राजनीतिक परिदृश्य को बदलकर रख देगी। यह बात पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को कही। बुधवार की यात्रा की शुरुआत से पहले खरगे ने भारत यात्रियों के साथ बातचीत की, जो हैदराबाद के बोवेनपल्ली में कन्याकुमारी से कश्मीर तक पूरी दूरी तय कर रहे हैं।

7 सितंबर से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा

भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। पिछले हफ्ते तेलंगाना यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी ने तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में पदयात्रा की थी। तेलंगाना कांग्रेस ने यात्रा के समन्वय के लिए 10 विशेष समितियों का गठन किया है।

रोहित वेमुला की मां ने यात्रा में की शिरकत

कथित उत्पीड़न के खिलाफ 2016 में खुदकुशी करने वाले दलित छात्र रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला ने भी मंगलवार की सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी से हैदराबाद में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मुलाकात की थी और उनके साथ कुछ देर तक यात्रा में चलीं। इस दौरान रोहित वेमुला को याद करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “रोहित वेमुला सामाजिक भेदभाव और अन्याय के खिलाफ मेरे संघर्ष के प्रतीक हैं और रहेंगे।” कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि रोहित की मां से मिलकर यात्रा के लक्ष्य की ओर कदमों ने नया साहस तो दिया ही साथ ही मन को भी शांति मिली। राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान हैदराबाद में चारमिनार पर तिरंगा भी फहराया।

000

प्रातिक्रिया दे