लश्कर-ए-तैयबा कमांडर समेत 4 आतंकी, तीन पकड़ाए

कश्मीर में मिली बड़ी कामयाबी

जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और अवंतीपोरा जिलों में आतंकवाद विरोधी दोहरे अभियानों में चार आतंकवादियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकवादियों में एक विदेशी आतंकवादी है और दूसरा लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर है जिसकी पहचान मुख्तार भट्ट के रूप में हुई है। एक आतंकी की पहचान शाकिर अहमद के रूप में हुई है। एक आतंकवादी की पहचान की जा रही है। इसके अलावा, श्रीनगर में पुलिस ने तीन हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

मारे गए आतंकियों से विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
0000

प्रातिक्रिया दे